Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- KALYAN JEWELLERS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि हाईडेल इन्वेस्टमेंट की 2.36% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। प्रमोटर त्रिक्कुर सीतारमा अय्यर कल्याणरमन को बेचने की योजना है। उनकी 535 रुपये/शेयर के भाव पर हिस्सेदारी बेचने की योजना है। हाईडेल को हिस्सा बिक्री से 1300 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है

अपडेटेड Aug 22, 2024 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
WELSPUN ENTERPRISES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सब्सिडियरी वेलस्पन मिशिगन को BMC से ऑर्डर मिला। करीब 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- अमेरिका में रोजगार के नए आंकड़ों के बाद कच्चा तेल 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसका भाव करीब डेढ़ परसेंट फिसलकर 76 डॉलर के नीचे आया। वहीं सोना नए शिखर के करीब कायम है। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग, पेंट कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोने देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए KALYAN JEWELLERS और WELSPUN ENTERPRISES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) DELHIVERY (Red)

    नेक्सस वेंचर्स III ने 78.20 लाख शेयर 440 रुपये के भाव पर बेचे


    2) NUVAMA WEALTH MANAGEMENT (Red)

    रसेश चंद्रकांत शाह ने 4 लाख शेयर 6204.51 रुपये के भाव पर बेचे

    3) CYIENT DLM (Green)

    साएंट ने 1.14 करोड़ शेयर 764.40 के भाव पर बेचे। सिटी ग्रुप ग्लोबल, मॉर्गन स्टेनली, HDFC MF ने शेयर खरीदे। ABSL MF, एडलवाइस MF, निप्पॉन इंडिया MF ने शेयर खरीदे

    4) PNB HOUSING (Green)

    जनरल अटलांटिक ने कंपनी में 5.1% हिस्सेदारी घटाई। सिंगापुर सरकार, ABSL MF समेत कई बड़े फंड हाउस ने शेयर खरीदे

    5) ZEN TECHNOLOGIES (Green)

    800 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च, इंडिकेटिव प्राइस 1,601 रुपये/शेयर रहा। डिमांड अच्छी रहने पर QIP साइज 1000 करोड़ रुपये संभव है। QIP का बेस साइज 5.95% से 7.43% तक बढ़ाने का विकल्प है

    6) KALYAN JEWELLERS (Green)

    हाईडेल इन्वेस्टमेंट की 2.36% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। प्रमोटर त्रिक्कुर सीतारमा अय्यर कल्याणरमन को बेचने की योजना है। 535 रुपये/शेयर के भाव पर हिस्सेदारी बेचने की योजना है। हाईडेल को हिस्सा बिक्री से 1300 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है

    7) IREDA (Green)

    बोर्ड 29 अगस्त को 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगा। QIP और अन्य माध्यम के जरिए कंपनी फंड जुटाएगी

    8) ALKEM LABORATORIES (Red)

    प्रोमोटर 0.7% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। 8.5 लाख शेयरों की ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 5,616 रुपये/शेयर है। मौजूदा भाव से 3% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस है

    9) PARAS DEFENCE (Green)

    DPIIT (डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड) से इंडस्ट्रियल लाइसेंस मिला। नवी मुंबई में फैक्ट्री लगाने के लिए लाइसेंस मिला।

    10) BEML (Green)

    कंपनी ने मलेशिया के SMH रेल के साथ करार किया। दोनों कंपनियां मिलकर रेल और मेट्रो कोचेस बनाएगी। रेल और मेट्रो कोचेस की सप्लाई और मार्केटिंग करेगी। मलेशिया, साउथ-ईस्ट एशिया और अफ्रीका में मार्केट पर फोकस किया है

    बाजार खुलने से पहले दिग्गजों ने इन स्टॉक्स पर खेला दांव, आज दिन भर इनमें रहेगी जोरदार हलचल

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- PAYTM (Green)

    कंपनी एंटरटेनमेंट टिकटिंग कारोबार जोमैटो को बेचेगी। कंपनी का मूवी, स्पोर्ट्स टिकटिंग कारोबार OTPL, WEPL में ट्रांसफर होगा

    2-ZOMATO (Green)

    कंपनी पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग कारोबार खरीदेगी। कंपनी का मूवी और स्पोर्ट्स टिकटिंग कारोबार OTPL, WEPL में ट्रांसफर होगा

    3-SHYAM METALICS (Green)

    UBS की स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है इसका लक्ष्य 1200 रुपये/शेयर तय किया है

    4- L&T TECH (Green)

    थेल्स के साथ कंपनी ने करार को और बढ़ाया। ग्राहकों को नए बिजनेस मॉडल सेवाएं देने के लिए करार को बढ़ाया

    5-AWFIS (Green)

    बेंगलुरु में 66,846 Sq ft का नया प्रीमियम वर्कस्पेस खोला। कंपनी की भारत में 40,000 नई सीट खोलने की योजना है। FY25 तक कंपनी की 1,35,000 सीट जोड़ने की योजना है

    6- WELSPUN ENTERPRISES (Green)

    सब्सिडियरी वेलस्पन मिशिगन को BMC से ऑर्डर मिला। करीब 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    7- AMBER ENTERPRISES (Green)

    युजिन मशीनरी इंडिया के साथ कंपनी ने करार किया। वंदे भारत ट्रेन प्रोग्राम के लिए रेलवे प्रोडक्ट बनाने के लिए करार किया है

    8) INTERGLOBE AVIATION (GREEN)

    जेफरीज ने इस स्टॉक पर बुलिश राय दी है

    9) VEDANTA (GREEN)

    सीएलएसए ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है

    10) HPCL (GREEN)

    ब्रेंट का भाव $76 के नीचे गया

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।