कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 27 दिसंबर को बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 277.71 अंक या 0.35 प्रतिशत ऊपर 78750.19 के स्तर पर खुला। निफ्टी 73.25 अंक या 0.31 प्रतिशत ऊपर 23823.45 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1079 शेयर बढ़े। जबकि 425 शेयर गिरे। निफ्टी पर बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, डीआरएल, ब्रिटानिया, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स और एचसीएल टेक के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - IndusInd Bank
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें इंडसइंड बैंक का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 952 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 960 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 937 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Glenmark Pharma
आशीष बहेती ने आज के लिए फार्मा सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ग्लेनमार्क फार्मा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1562 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1580-1620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1525 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का आज का इंट्राडे स्टॉक - Trent
चंदन तापड़िया ने बाजार खुलते ही ट्रेंट के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 7500 रुपये तक जा सकता है। इसमें 7171 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 6950 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Paytm
शिल्पा राउत ने आज के लिए फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पेटीएम का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1009 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1040-1060 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 990 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - M&M
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एमएंडएम पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 3008 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये चढ़कर 3050 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2974 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hero Motocorp
राजेश सातपुते ने आज के लिए फार्मा स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4351 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4450 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)