Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- GUJARAT FLUOROCHEMICALS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की सब्सिडियरी को 57 MW कैप्टिव पावर प्लांट बेचने की मंजूरी मिली। IGREL Mahidad को 200 करोड़ रुपये में प्लांट बेचने की मंजूरी मिली। सब्सिडियरी IGREL Mahidad में 40 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
TRENT पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ। शेयर 7000 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- इंडसइंड बैंक ने 1573 करोड़ के MFI लोन पोर्टफोलियो को बेचने का ऑफर दिया। इसका रिजर्व प्राइस 85 करोड़ रुपये रखा है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में MFI लोन पोर्टफोलियो में करीब 70% NPA है। इसकी वजह से आज इस बैंकिंग शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही अन्य बैंकिंग शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GUJARAT FLUOROCHEMICALS और TRENT सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की टीम

1) GUJARAT FLUOROCHEMICALS (GREEN)

सब्सिडियरी को 57 MW कैप्टिव पावर प्लांट बेचने की मंजूरी मिली। IGREL Mahidad को 200 करोड़ रुपये में प्लांट बेचने की मंजूरी मिली। सब्सिडियरी IGREL Mahidad में 40 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी। Flurry विंड एनर्जी में 200 करोड़ रुपये में 26% हिस्सा खरीदेगी


2) DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)

Dixon Electro ने Cellecor Gadgets के साथ करार किया। रेफ्रिजरेटर, संबंधित कंपोनेंट मैन्युफैक्चर करने के लिए करार किया

3) JUBILANT FOODWORKS (GREEN)

कंपनी ने Coca-Cola इंडिया से करार किया। स्पार्कलिंग बेवरेज, कुछ दूसरे प्रोडक्ट खरीदने के लिए करार किया

4) POWER MECH (GREEN)

जयप्रकाश पावर वेंचर्स से 186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

5) NHPC (GREEN)

सुबनसिरी लोअर HEP प्रोजेक्ट की 3 यूनिट मई 2025 तक पूरी होगी। 250 MW की प्रोजेक्ट की यूनिट मई 2025 तक पूरी होगी। प्रोजेक्ट की अतिरिक्त 5 यूनिट मई 2026 तक पूरी होगी

6) AARTI PHARMA

Abakkus एसेट मैनेजर ने 10.7 लाख शेयर खरीदे हैं। इन्होंने 575.04 रुपये/शेयर के भाव पर खरीदे हैं। प्रमोटर ट्यूलिप फैमिली और ऑर्किड फैमिली ट्रस्ट ने 10 लाख शेयर बेचे हैं

7) Mankind Pharma Ltd

कंपनी ने इनोवेन्ट बायोलॉजिक्स के साथ करार किया

8) LEMON TREE

कंपनी ने होटल, बापाने, महाराष्ट्र के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस होटल में 76 सुसज्जित कमरे, एक रेस्तरां, एक बैठक कक्ष, एक तैराकी पूल, स्पा और अन्य पब्लिक एरिया की सुविधा होगी

9) IRCON

कंपनी नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे से 89 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

10) Tata Motors

ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 870 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Trade setup for today: ओपनिंग बेल के पहले इन बातों का रखें ध्यान, मुनाफे के सौदे पकड़ना होगा आसान

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) APOLLO TYRES (GREEN)

कल शेयर में अच्छा रोल ओवर देखने को मिला

2) TRENT (GREEN)

शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ। शेयर 7000 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

3) HPCL (GREEN)

डेली चार्ट पर शेयर की स्थिति मजबूत बनी हुई है

4) IPCA LABS (GREEN)

शेयर 3 महीने के फॉलिंग चैनल को पार करने के करीब पहुंचा। शेयर में अगला ब्रेकआउट 1605 रुपये के स्तर पर संभव है

5) LAURUS LABS (GREEN)

20DEMA पर शेयर का क्रिटिकल सपोर्ट है। इसमें 581 रुपये अगला ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है

6) LUPIN (GREEN)

इसमें 2200 अगला ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है

7) OBEROI REALITY (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ

8) PIDILITE (RED)

शेयर 50WEMA के नीचे फिसला। शेयर 2920 रुपये के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

9) SUN PHARMA (GREEN)

शेयर 1820 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

10) PETRONET LNG (GREEN)

शेयर में 310-320 का अगला बेस संभव है। शेयर ने स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल ब्रेकआउट तोड़ा

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।