बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Macrotech Developers के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Macrotech Developers का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1455 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1432 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 10:25 AM
Story continues below Advertisement
Ramco Cements पर NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1053 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 1070-1090 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 16 दिसंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 116.87अंक या 0.14 प्रतिशत नीचे खुला। निफ्टी 24.50 अंक या 0.10 प्रतिशत नीचे नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1243 शेयर बढ़े। जबकि 503 शेयर गिरे। निफ्टी पर हिंडाल्को, सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक और टाटा स्टील के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Macrotech Developers

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें मैक्रोटेक डेवलपर्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1455 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1432 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ramco Cements

आशीष बहेती ने बाजार खुलते ही रैमको सीमेंट्स के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 1070-1090 रुपये तक जा सकता है। इसमें 1053 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 1030 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का आज का इंट्राडे स्टॉक - BSE

चंदन तापड़िया ने आज के लिए एक्सचेंज स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बीएसई का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5682 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5900 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 5550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - L&T

रचना वैद्य ने आज के लिए इंजीनियरिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एलएंडटी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3918 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3950 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Prestige Estates

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में प्रेस्टीज एस्टेट्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर सकती है। इसमें 1819 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये बढ़कर 1875 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1774 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - ABB India

सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एबीबी इंडिया का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7872 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 8060 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 7790 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।