Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी दिन गुरूवार 9 जनवरी को बाजार कमजोरी के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 145.73 अंक या 0.19 प्रतिशत नीचे 78002.76 के स्तर पर खुला। निफ्टी 42.30 अंक या 0.18 प्रतिशत नीचे 23646.70 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 804 शेयर बढ़े। जबकि 719 शेयर गिरे। निफ्टी पर बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, एमएंडएम और एशियन पेंट्स के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Tata Chemicals
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें टाटा केमिकल्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1020 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1040 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1010 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - L&T
रचना वैद्य ने बाजार खुलते ही एलएंडटी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज गिरकर 3550 से 3530 रुपये तक जा सकता है। इसमें 3557 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 3585 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Atul Limited
आशीष बहेती ने आज के लिए केमिकल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अतुल लिमिटेड का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 6984 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7100-7250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hindustan Aeronautics
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज कमजोरी नजर आ सकती है। इसमें 4076 रुपये के स्तर बिकवाली करनी चाहिए। ये 3950 रुपये के लेवल तक गिर सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 4141 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Aarti Industries
राजेश सातपुते ने आज के लिए केमिकल स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आरती इंडस्ट्रीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 408 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 435-440 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 390 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - UPL
शिवांगी सरडा ने आज के लिए केमिकल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि यूपीएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 545 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 565 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 535 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)