Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- PN GADGIL JEWELLERS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी की कंसोलिडेटेड ग्रोथ सालाना आधार पर 24% रही। फेस्टिव में मजबूत सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ से फायदा हुआ। सालाना आधार पर फ्रेंचाइजी में आय ग्रोथ करीब 87% रही। डायमंड में 40% की मजबूत ग्रोथ रही

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 9:53 AM
Story continues below Advertisement
Berger Paints पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 3 अक्टूबर के बाद 20DEMA के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- मणप्पुरम फाइनेंस की सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को RBI से राहत मिली है। लोन आवंटन और डिस्बर्सल पर लगी रोक हटाई गई है। पिछले साल अक्टूबर में पाबंदियां लगी थीं। इसके अलावा ल्यूपिन के लिए भी अच्छी खबर है। कंपनी की पीथमपुर यूनिट को US FDA से क्लीन चिट मिली है। इसकी वजह से आज इन दो कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही समान कारोबार करने वाली अन्य कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA TECHNOLOGIES और JK Cement सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) MANAPPURAM FINANCE (GREEN)

RBI से कंपनी की सब्सिडियरी को बड़ी राहत मिली। आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस पर लगी रोक हट गई है। अक्टूबर 2024 ने RBI ने रोक लगाई थी। नए लोन की मंजूरी और डिस्ट्रिब्यूशन की रोक लगी थी। लोन पर ज्यादा ब्याज लेने के आरोप में रोक लगाई थी


2) TATA MOTORS (GREEN)

JLR होलसेल 3% बढ़कर 1.04 लाख यूनिट रही। सालाना आधार पर JLR रिटेल बिक्री 3% घटकर 1.06 लाख यूनिट रही। रेंज रोवर होलसेल होलसेल वॉल्यूम 22% रहा। रेंज रोवर स्पोर्ट होलसेल वॉल्यूम 17% रहा। रेंज रोवर डिफेंडर होलसेल वॉल्यूम 13% रहा।  JLR के 3 बेस्ट मॉडल्स की ओवरऑल होलसेल वॉल्यूम 70% रहा

3) BHEL (GREEN)

PHEP-II के 1020 MW के दो यूनिट में काम शुरू किया। PHEP-II यानी पुनात्सांगछू-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट है

4) LUPIN (GREEN)

USFDA से पीथमपुर प्लांट को EIR के साथ VAI स्टेटस मिला। 16 से 27 सितंबर के बीच प्लांट की जांच हुई थी। API और फिनिश्ड प्रोडक्ट का पीथमपुर यूनिट में उत्पादन शुरू हुआ

5) PN GADGIL JEWELLERS (GREEN)

सालाना आधार पर Q3 में कंपनी की कंसोलिडेटेड ग्रोथ 24% रही। फेस्टिव में मजबूत सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ से फायदा हुआ। Q3 में रिटेल सेगमेंट की ग्रोथ 42% रही। सालाना आधार पर फ्रेंचाइजी में आय ग्रोथ करीब 87% रही। डायमंड में 40% की मजबूत ग्रोथ रही। नवरात्री के 9 दिन में 9 नए स्टोर लॉन्च किए। Q4 में कंपनी की 3 और नए स्टोर खोलने की योजना है

6) UNITED BREWERIES (GREEN)

बीयर सप्लाई मामले में तेलंगाना एक्साइज कमिश्नर का बयान आया है। अप्रैल-अगस्त के बीच बकाया राशि वित्त विभाग को सौंपी। बीयर कीमतें बढ़ाने का मामला फिक्सेशन कमिटी देख रही है। कमिटी की सिफारिश के बाद ही कीमतों पर फैसला होगा

7) ANAND RATHI WEALTH (GREEN)

बोर्ड 13 जनवरी की बैठक में बोनस शेयर पर विचार करेगा

8) HINDALCO (GREEN)

कॉपर का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। कॉपर का भाव इंटरनेशनल मार्केट में $4.24/Lbs तक पहुंचा

9) NALCO (GREEN)

कॉपर का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। कॉपर का भाव इंटरनेशनल मार्केट में $4.24/Lbs तक पहुंचा

10) HCL TECH (GREEN)

IT कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है

Trade setup for today : 23700 से ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में 24000 का लेवल मुमकिन

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. Angel One (RED)

शेयर 200DEMA के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में गिरावट की आशंका है

2. Berger Paints (GREEN)

शेयर 3 अक्टूबर के बाद 20DEMA के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

3. BEL (RED)

शेयर में 280 रुपये का स्तर टूटा तो 267-265 रुपये के स्तर तक गिरावट संभव है

4. HUL (GREEN)

FMCG शेयरों में तेजी का दौर जारी है। शेयर लगातार दूसरे दिन 20DEMA के ऊपर बंद हुआ

5. Jindal Stainless (RED)

शेयर 650 रुपये के लेवल के महत्वपूर्ण बेस के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में गिरावट की आशंका है

6. L&T Technology (GREEN)

कल आखिरी घंटों में IT शेयरों में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी। शेयर 20DEMA के स्तर तक पहुंचा शेयर लिहाजा इसमें 4940 रुपये के लेवल भी संभव दिख रहे हैं

7. OIL INDIA (GREEN)

ब्रेंट का भाव $76 के ऊपर कायम है। शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

8. ONGC (GREEN)

ब्रेंट का भाव $76 के ऊपर कायम है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

9. PFC (RED)

शेयर 430 रुपये के मल्टी मंथ बेस के करीब पहुंचा। शेयर में 430 रुपये का स्तर टूटा तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

10. SRF (GREEN)

शेयर 200DEMA के स्तर तक पहुंचा। शेयर 2360 रुपये के लेवल तक पहुंचा तो शेयर में और तेजी संभव है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।