Get App

Income Tax Department Notices: ट्रेडिंग अकाउंट्स के दुरूपयोग पर प्रॉपरायटी ट्रेडिंग ब्रोकर्स को नोटिस, यहां समझें मामला

Income Tax Department Notices: प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग ब्रोकर ऐसे स्टॉक, बॉन्ड या दूसरी सिक्योरिटीज के ब्रोकर को कहते हैं जो खुद के लिए ट्रेडिंग करते हैं। इसका मतलब है कि वे क्लाइंट्स के लिए ट्रेडिंग नहीं करते हैं। वे अपने पैसे से खुद के प्रॉफिट के लिए स्टॉक्स या किसी दूसरी सिक्योरिटी की ट्रेडिंग करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 6:04 PM
Income Tax Department Notices: ट्रेडिंग अकाउंट्स के दुरूपयोग पर प्रॉपरायटी ट्रेडिंग ब्रोकर्स को नोटिस, यहां समझें मामला
नोटिस में ब्रोकर्स को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 68 के तहत अपने अकाउंट में क्रेडिट हुए अमाउंट के बारे में बताने को कहा गया है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कई प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग ब्रोकर्स को नोटिस भेजा है। इन पर अपने ट्रेडिंग टर्मिनल्स के दुरूपयोग का आरोप है। इन पर थर्ड पार्टी ट्रेड को लोन एंट्रीज के रूप में दिखाने का भी आरोप है। मामले से सीधे तौर पर जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। इनमें से ज्यादातर नोटिस इस साल फरवरी और मार्च के बीच भेजे गए हैं। नोटिस में काफी ज्यादा अनसेक्योर्ड लोन एंट्रीज के बारे में पूछा गया है। कुछ मामलों में तो ये एंट्रीज करोड़ों रुपये के हैं।

प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग ब्रोकर का मतलब 

प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग ब्रोकर (Proprietary Trading Broker) ऐसे स्टॉक, बॉन्ड या दूसरी सिक्योरिटीज के ब्रोकर को कहते हैं जो खुद के लिए ट्रेडिंग करते हैं। इसका मतलब है कि वे क्लाइंट्स के लिए ट्रेडिंग नहीं करते हैं। वे अपने पैसे से खुद के प्रॉफिट के लिए स्टॉक्स या किसी दूसरी सिक्योरिटी की ट्रेडिंग करते हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों को संदेह है कि ये एंट्रीज कमीशन से हुई इनकम को छुपाने के लिए की गई हैं। यह हो सकता है कि प्रॉपरायटरी ट्रेडिंग ब्रोकर्स ने अनअथॉराइज्ड ट्रेडर्स को अपने प्रॉपरायटी अकाउंट्स का इस्तेमाल करने की इजाजत दी होगी, जिसके एवज में उसे कमीशन मिला होगा।

सेक्शन 68 के तहत पूछे गए हैं सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें