International Women’s Day: जनवरी के अंत तक महिला फंड मैनेजरों द्वारा प्रबंधित परिसंपत्तियां दोगुनी होकर 13.45 लाख करोड़ रुपये हो गईं। जबकि इनकी संख्या पिछले साल के 42 से बढ़कर 49 हो गई है। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि महिलाओं द्वारा मैनेज या को-मैनेज किए जाने वाले असेट्स में बढ़त हो रही है। लेकिन इस पूरी इंडस्ट्री में उनकी हिस्सेदारी अभी भी काफी कम है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि पिछले दो सालों के ठहराव के बाद महिला मैनेजरों की संख्या में बढ़त हुई है।