Get App

IndiGo ने 30 और खास जहाजों के लिए किया कॉन्ट्रैक्ट, समझें क्या है इसका मतलब?

Indigo Share Price: घरेलू विमान कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने पर तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने एयरबस (Airbus) के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है जिसमें 30 अतिरिक्त ए350-900 जहाजों के ऑर्डर की कंफर्म की गई है। जानिए इंडिगो ने इस ऑर्डर के लिए कब डील की थी और अब इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन होने का मतलब क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 2:23 PM
IndiGo ने 30 और खास जहाजों के लिए किया कॉन्ट्रैक्ट, समझें क्या है इसका मतलब?
IndiGo Share Price: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने 30 और ए350-900 विमानों के ऑर्डर की पुष्टि के लिए एयरबस के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है।

IndiGo Share Price: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने 30 और ए350-900 विमानों के ऑर्डर की पुष्टि के लिए एयरबस के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के चलते जब सोमवार को स्टॉक मार्केट में कारोबार फिर शुरू होगा तो इंडिगो के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। अभी इसके शेयरों के स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 0.50% की गिरावट के साथ ₹5848.40 पर बंद हुआ था। बता दें कि इस अतिरिक्त ऑर्डर के लिए एमओयू इस साल जून 2025 में नई दिल्ली में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सालाना आम बैठक से जुड़ी है।

IndiGo की InterGlobe Aviation के लिए क्या है कॉन्ट्रैक्ट का मतलब?

इंडिगो ने एयरबस के साथ जो एग्रीमेंट किया है, वह नया नहीं है बल्कि 70 एयरबस ए350-900 जहाजों के लिए जो पर्चेज राइट्स किए थे, उसमें से 30 को ऑर्डर्स में बदलने के प्रोसेस का हिस्सा है। इसके साथ ही इंडिगो के कुल वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट ऑर्डर्स की संख्या 30 से बढ़कर अब 60 हो गई है। बता दें कि इंडिगो ने पहली बार 30 एयरबस ए3500900 जहाजों के लिए अप्रैल 2024 में ऑर्डर प्लेस किया था जोकि वाइड-बॉडी सेगमेंट में इसकी पहली एंट्री थी। उसी समय कंपनी ने आने वाले समय में लंबी दूरी की उड़ानों को ध्यान में रखते हुए A350 फैमिली के 70 और विमानों के लिए पर्चेज राइट्स कर लिए थे।

क्या खास है A350-900 एयरक्राफ्ट में?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें