IndiGo Share Price: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने 30 और ए350-900 विमानों के ऑर्डर की पुष्टि के लिए एयरबस के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के चलते जब सोमवार को स्टॉक मार्केट में कारोबार फिर शुरू होगा तो इंडिगो के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। अभी इसके शेयरों के स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 0.50% की गिरावट के साथ ₹5848.40 पर बंद हुआ था। बता दें कि इस अतिरिक्त ऑर्डर के लिए एमओयू इस साल जून 2025 में नई दिल्ली में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सालाना आम बैठक से जुड़ी है।