Nifty trading plan: खराब शुरुआत के बाद बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी आई है। निफ्टी 80 प्वाइंट सुधरकर 22,400 के पार दिख रहा है। निफ्टी बैंक अभी भी 425 अंक नीचे है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में नुकसान की आशंका से इंडसइंड बैंक में 19 फीसी की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ये स्टॉक 4 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका में मंदी के डर से IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली आई है। आईटी इंडेक्स करीब डेढ़ फीसदी फिसला है। WIPRO , INFOSYS, LTTS में दबाव देखने को मिल रहा है। मिडकैप IT शेयरों में भी 3 से 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में सवाल है कि इन स्थितियों में निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज हमारी ट्रेडिंग रणनीति क्या होना चाहिए।