अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब 2 अप्रैल को सभी देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किए, तो दुनिया भर के शेयर बाजार हिल गए… लेकिन एक देश ऐसा रहा जो मजबूती से खड़ा रहा – और वो है अपना भारत! भारतीय शेयर बाजार ने 2 अप्रैल के बाद हुए सभी नुकसान की न सिर्फ भरपाई कर ली है, बल्कि अब यह उससे ऊपर निकल गया है। पूरी दुनिया में यह इसका इकलौता शेयर बाजार है, जिसके निवेशक 2 अप्रैल के बाद से मुनाफे में हैं। भारत के मुकाबले बाकी दुनिया के शेयर बाजार का क्या हाल है, आइए जानते हैं।
