India Shelter Finance IPO Listing: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance ) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई लेकिन फिर यह टूट गया। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 38 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 493 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE पर इसकी 612.70 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 24 फीसदी का लिस्टिंग गेन (India Shelter Finance Listing Gain) मिला। हालांकि इसके बाद शेयर फिसल गए। टूटकर यह 543.50 रुपये (India Shelter Finance Share Price) पर आकर बंद हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 10 फीसदी मुनाफे में हैं।
