India Vix: शेयर बाजार में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला इंडेक्स, इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) आज 23 जून को शुरुआती कारोबार में 5% तक उछलकर 14.52 पर पहुंच गया। दोपहर के कारोबार में यह कुछ नीचे आया, लेकिन इससे यह साफ झलकता है कि शेयर बाजार में अमेरिका-ईरान तनाव के चलते निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बरकरार है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, जिससे मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव गहराता दिख रहा है।