Get App

India Vix: शेयर बाजार में बढ़ी घबराहट, इंडिया VIX में 5% की उछाल, क्रूड ऑयल दे रहा निवेशकों को टेंशन

India Vix: शेयर बाजार में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला इंडेक्स, इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) आज 23 जून को शुरुआती कारोबार में 5% तक उछल गया। दोपहर के कारोबार में यह कुच नीचे आ गया, लेकिन इससे यह साफ झलकता है कि शेयर बाजार में अमेरिका-ईरान तनाव के चलते निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बरकरार है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 2:20 PM
India Vix: शेयर बाजार में बढ़ी घबराहट, इंडिया VIX में 5% की उछाल, क्रूड ऑयल दे रहा निवेशकों को टेंशन
India Vix: भारत अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी क्रूड ऑयल विदेशों से आयात करता है

India Vix: शेयर बाजार में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला इंडेक्स, इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) आज 23 जून को शुरुआती कारोबार में 5% तक उछलकर 14.52 पर पहुंच गया। दोपहर के कारोबार में यह कुछ नीचे आया, लेकिन इससे यह साफ झलकता है कि शेयर बाजार में अमेरिका-ईरान तनाव के चलते निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बरकरार है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, जिससे मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव गहराता दिख रहा है।

अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने बातचीत का रास्ता नहीं चुना तो आगे और कार्रवाई की जा सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ईरान में 'शासन परिवर्तन' की भी बात कह दी है, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है।

हालांकि इस बढ़ती अस्थिरता के बावजूद India VIX अब भी इस महीने के शुरुआती स्तरों की तुलना में सीमित दायरे में है। इसके उलट कच्चे तेल के फ्यूचर्स सौदों में तेज उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई हैं। आशंका है कि अगर ईरान 'होर्मुज जलडमरुमध्य (Strait of Hormuz)' को ब्लॉक करने का फैसला करता है या ईरान का समर्थन करने वाले विद्रोही मिलिशिया समुद्री व्यापार को खतरा पहुंचाते हैं तो ग्लोबल लेवल पर क्रूड ऑयल की सप्लाई बाधित हो सकती है।

इससे क्रूड के दाम में और उछाल देखने को मिल सकता है। भारत अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी क्रूड ऑयल विदेशों से आयात करता है। ऐसे में क्रूड ऑयल के दाम में उछाल भारतीय इकोनॉमी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। ग्लोबल क्रूड ऑयल शिपमेंट का एक बहुत बड़ा हिस्सा, होर्मुज जलडमरुमध्य के रास्ते ही जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें