Credit Cards

आईटी सेक्टर के इन 2 शेयरों पर दिखेगी तेजी, निवेश कर कमाए मुनाफा

IT सेक्टर की तेजी का फायदा इंडियामार्ट को भी मिलेगा। इस हफ्ते शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। 7 हफ्ते की रेंज से ब्रेकआउट की कोशिश कर रहा

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
अनुज का कहना है कि IT की तेजी का फायदा INFO EDGE के शेयर को मिलेगा।

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 320 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी 25,052 के स्तर पर नजर आ रहा है। Tata Steel, JSW Steel, Bharti Airtel टॉप गेनर हैं। वहीं Nestle India, M&M, ICICI Bank टॉप लूजर रहा। इस बीच निफ्टी मेटल टॉप सेक्टर बनकर उभरा है और इसमें 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 1.3 फीसदी और 1 फीसदी की बढ़त दिखा रहा। निफ्टी आईटी, ऑयल एंड गैस और निफ्टी बैंक 0.9%, 0.6% और 0.5% की बढ़त दिखा रहा हैं। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल को इंडिया मार्ट और INFO EDGE का शेयर पसंद आ रहा है।

INFO EDGE

अनुज का कहना है कि IT की तेजी का फायदा INFO EDGE के शेयर को मिलेगा। कमजोर बाजार में भी कल अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला था। 3 साल का राइजिंग चैनल पार होने के कगार पर है। कल करीब तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। 2 दिनों की शॉर्टकवरिंग के बाद कल वायदा में लॉन्ग बने।


INDIAMART

IT सेक्टर की तेजी का फायदा इंडियामार्ट को भी मिलेगा। इस हफ्ते शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। 7 हफ्ते की रेंज से ब्रेकआउट की कोशिश कर रहा। करीब 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही।

फिलहाल 09.40 बजे के आसपास INDIAMART का शेयर एनएसई पर 19.60 रुपये यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 3120 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक 1 हफ्ते में 3.01 फीसदी की तेजी दिखाया। जबकि 3 महीने में यह शेयर 20.37 फीसदी की छलांग लगा चुका है।

IT शेयरों में दिखेगी बड़ी रैली, निफ्टी अगर 25,150 के ऊपर बंद हुआ तो नया हाई जल्द बनेगा- अनुज सिंघल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।