Credit Cards

भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर हालिया चुनौतियों के बावजूद नई तेजी के लिए तैयार : एचडीएफसी सिक्योरिटीज

Stock market : एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपने एक ताजे नोट में कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में क्रॉम्पटन, हैवेल्स, ओरिएंट और वी-गार्ड में तेजी आने की उम्मीद है। कमजोर अर्निंग के चलते पिछले 18-24 महीनों में इस सेक्टर में तेज वैल्यूएशन करेक्शन देखने को मिला था। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और डिमांड में तेजी आने के साथ ही अब इस सेगमेंट के तेजी पकड़ने की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 02, 2023 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
Stock market : कमजोर अर्निंग के चलते पिछले 18-24 महीनों में इस सेक्टर में तेज वैल्यूएशन करेक्शन देखने को मिला था। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और डिमांड में तेजी आने के साथ ही अब इस सेगमेंट के तेजी पकड़ने की उम्मीद है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock market : एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बेमौसम बारिश, कमजोर कंज्यूमर सेगमेंट और इन्वेंट्री की बिक्री में देरी सहित कई चुनौतियों का सामना करने के बाद भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर आने वाले महीनों में नई तेजी के लिए तैयार दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पंखे, लाइटिंग, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग और रसोई के उपकरणों जैसी कटेगरी को वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में फायदा होने वाला है। कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर को हाउसिंग सेक्टर की तेजी और कीमतों में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ का भी फायदा मिलेगा।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपने नोट में आगे कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में क्रॉम्पटन, हैवेल्स, ओरिएंट और वी-गार्ड में तेजी आने की उम्मीद है। कमजोर अर्निंग के चलते पिछले 18-24 महीनों में इस सेक्टर में तेज वैल्यूएशन करेक्शन देखने को मिला था। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और डिमांड में तेजी आने के साथ ही अब इस सेगमेंट के तेजी पकड़ने की उम्मीद है।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दो पसंदीदा स्टॉक्स


    हैवेल्स (Havells India): हैवेल्स पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज की राय है कि रियल एस्टेट साइकिल में मजबूती और B2B कारोबार में तेजी से कंपनी को फायदा होगा। C&W और स्विचगियर सेक्टर में भी आगे तेजी जारी रहने की उम्मीद है। बी2सी में कोई बड़ा सुधार या मंदी नहीं है, लेकिन त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। टेक्नोलॉजी में बदलाव के कारण लाइटिंग सेगमेंट (विशेष रूप से लैंप) की कीमत में 20-25 फीसदी की गिरावट के बावजूद, वॉल्यूम मजबूत बना हुआ है।

    Daily Voice : अगली कुछ तिमाहियों में बैंकों के मार्जिन पर रहेगा दबाव, छोटे-मझोले शेयर नजर आ रहे महंगे

    ओरिएंट (Orient) : बी2बी लाइटिंग की बिक्री में मजबूती है, लेकिन बी2सी को टेक्नोलॉजी में बदलाव के चलते चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ओरिएंट का लैंप और फिक्स्चर/ल्यूमेन मिक्स 50:50 है, जबकि इंडस्ट्री मिक्स 60:40 पर है। बता दें कि फिक्स्चर/ल्यूमेन हाई-मार्जिन वाले उत्पाद हैं। ओरिएंट वर्तमान में दीर्घकालिक लाभ के लिए अपने कर्मचारियों, क्षमता विस्तार, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में निवेश कर रहा है। हालांकि इन निवेशों से ओवरहेड लागत बढ़ेगी। लेकिन कंपनी अपनी ग्रॉस मार्जिन बढ़ाने के लिए कमिटेड है। ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री का ऑपरेटिंग मार्जिन अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है। कच्चे माल की लागत में गिरावट, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और कार्यक्षमता में सुधार के साथ अब इसमें बढ़त देखने को मिल सकती है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।