Get App

Indian Hotels का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, 2030 तक रेवेन्यू और पोर्टफोलियो को डबल करने का है लक्ष्य

Indian Hotels का लक्ष्य अपने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू को दोगुना करके ₹15000 करोड़ करना है। कंपनी कैपिटल एंप्लॉयड पर 20% रिटर्न हासिल करना चाहती है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को वर्तमान में 350 होटल से बढ़ाकर 700 से अधिक होटल तक बढ़ाने की योजना बना रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 2:56 PM
Indian Hotels का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, 2030 तक रेवेन्यू और पोर्टफोलियो को डबल करने का है लक्ष्य
टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 19 नवंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

Indian Hotels Share: टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में आज 19 नवंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.60 फीसदी की बढ़त के साथ 756.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 760.75 रुपये के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने 2030 तक अपने रेवेन्यू और पोर्टफोलियो को डबल करने के लक्ष्य की घोषणा की है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ इंडियन होटल्स का मार्केट कैप बढ़कर 1.07 लाख करोड़ रुपये हो गया।

क्या है Indian Hotels का प्लान

इंडियन होटल्स कंपनी का लक्ष्य अपने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू को दोगुना करके ₹15000 करोड़ करना है। कंपनी कैपिटल एंप्लॉयड पर 20% रिटर्न हासिल करना चाहती है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को वर्तमान में 350 होटल से बढ़ाकर 700 से अधिक होटल तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

अपनी ‘एक्सीलरेट 2030’ प्लान के तहत कंपनी टॉप-लाइन ग्रोथ को आगे बढ़ाने पर फोकस करेगी, जिसमें 75% रेवेन्यू ट्रेडिशनल बिजनेस से आएगा। वहीं, 25% से अधिक रेवेन्यू नए और Re-Imagined बिजनेस से आएगा। ट्रेडिशनल बिजनेस ग्रोथ RevPAR लीडरशिप, एसेट मैनेजमेंट इनिशिएटिव और मौजूदा एसेट्स के इन्वेंट्री विस्तार द्वारा संचालित होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें