दो दिनों से संभलने की कोशिश के बाद बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी 150 अंक फिसलकर 24250 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी 800 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। इधर मिडकैप और स्मॉलकैप मे बिकवाली सबसे ज्यादा है। मेटल, सरकारी कंपनियों और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2% फिसले है। मेटल में नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर और वेदांता में 3 से 5% की गिरावट आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
