Get App

Top Bullish Stocks: खरीदें, बेचें या रहें बनें, एक्सपर्ट से जानें किन शेयरों में निवेश से मिलेगा मुनाफा

Top Bullish Stocks: मेटल, सरकारी कंपनियों और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2% फिसले है। मेटल में नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर और वेदांता में 3 से 5% की गिरावट आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 12:36 PM
Top Bullish Stocks: खरीदें,  बेचें या रहें बनें, एक्सपर्ट से जानें किन शेयरों में निवेश से मिलेगा मुनाफा
अमित सेठ ICICI Bank के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1238 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

दो दिनों से संभलने की कोशिश के बाद बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी 150 अंक फिसलकर 24250 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी 800 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। इधर मिडकैप और स्मॉलकैप मे बिकवाली सबसे ज्यादा है। मेटल, सरकारी कंपनियों और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स 2% फिसले है। मेटल में नाल्को, हिंदुस्तान कॉपर और वेदांता में 3 से 5% की गिरावट आई। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

Indian Hotels : प्रकाश गाबा Indian Hotels के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 660रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 690 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की टॉप पिक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें