अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बावजूद इंडियन स्टॉक मार्केट्स में स्ट्रॉन्ग रिकवरी देखने को मिली। इंडियन मार्केट्स में 2 अप्रैल को अमेरिकी टैरिफ लागू होने के बाद आई गिरावट ज्यादातर गिरावट की भरपाई हो गई है। 2 अप्रैल को दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स में बड़ी गिरावट आई थी। दुनिया के दूसरे खासकर अमेरिकी मार्केट्स के मुकाबले इंडियन मार्केट्स में तेज रिकवरी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ से अमेरिकी मार्केट्स को फायदा होगा। सवाल है कि क्या सच में ऐसा है?