Credit Cards

ब्रोकरेज के बेयरेश रुझान पर फिसले ऑयल स्टॉक्स, Indian Oil समेत इन शेयरों पर आई 6% की भारी गिरावट

Oil Stocks: इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के शेयर आज 6 फीसदी तक टूट गए। सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर ब्रोकरेज का रुझान इनके शेयरों पर निगेटिव रुझान है। इसके चलते ही बिकवाली आई है। चेक करें कि आगे क्या रुझान है और टारगेट प्राइस क्या है?

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
गोल्डमैन की रिपोर्ट के मुताबिक तेल मार्केटिंग कंपनियों का EBITDA उम्मीद से काफी कमजोर रहा जिसमें सबसे बुरा हाल इंडियन ऑयल का रहा।

Oil Stocks: ऑयल सेक्टर पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के बेयरेशन रुझान ने इस तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर 6 फीसदी तक तोड़ दिए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation-IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corporation-BPCL), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation-HPCL) के लिए सितंबर तिमाही उम्मीद से कमजोर रही। गोल्डमैन की रिपोर्ट के मुताबिक तेल मार्केटिंग कंपनियों का EBITDA उम्मीद से काफी कमजोर रहा जिसमें सबसे बुरा हाल इंडियन ऑयल का रहा जिसका EBITDA उम्मीद से 21 फीसदी कमजोर रहा जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम का 6 फीसदी और भारत पेट्रोलियम का 4 फीसदी कम रहा।

गोल्डमैन के मुताबिक रिफाइनिंग, मार्केटिंग और पेट्रोकेमिकल सेगमेंट्स में उम्मीद से कम कमाई के चलते इंडियन ऑयल की ओवरऑल कमाई को झटका लगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के नतीजे भी मार्केटिंग और रिफाइनिंग में फिसलन के चलते कमजोर रहे।

Indian Oil, BPCL और HPCL के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?


इंडियन ऑयल की बात करें तो मार्केटिंग मार्जिन में गिरावट के चलते सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 99 फीसदी गिर गया और स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट गिरकर 180 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर छमाही में इसका ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) सालाना आधार पर 13.12 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 4.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया और सितंबर तिमाही में EBITDA भी तिमाही आधार पर 56 फीसदी गिरकर 3773 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि अनुमान 11,000 करोड़ रुपये का था।

अब हिंदुस्तान पेट्रोलियम की बात करें तो इसका EBITDA सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 2,724 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन यह अनुमान से काफी कमजोर रहा। इसका जीआरएम 5.5 डॉलर प्रति बैरल के अनुमान की तुलना में 3.2 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भारत पेट्रोलियम की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसे 2,397 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक के मुनाफे के अनुमान से कम रही। तिमाही आधार पर इसमें 20.5 फीसदी की गिरावट आई। सितंबर तिमाही में इसका EBITDA तिमाही आधार पर 19.5% गिरकर 4,547 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं EBITDA मार्जिन 6.8 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 4.4 फीसदी पर रहा।

शेयरों के लिए क्या है टारगेट प्राइस?

इंडियन ऑयल के शेयर आज BSE पर 4.21 फीसदी की गिरावट के साथ 138.90 रुपये, भारत पेट्रोलियम के शेयर 2.97 फीसदी की गिरावट के साथ 303.50 रुपये और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 3.31 फीसदी की फिसलन के साथ 368.50 रुपये पर बंद हुए हैं। अब इन शेयरों के आगे के आउटलुक की बात करें तो गोल्डमैन ने इंडियन ऑयल ने 105 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे सेल रेटिंग दी है। वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टारगेट प्राइस 375 रुपये से घटाकर 370 रुपये और भारत पेट्रोलियम का टारगेट प्राइस 365 रुपये से बढ़ाकर 370 रुपये कर दिया है लेकिन रेटिंग दोनों की ही न्यूट्रल बरकरार है।

Sun Pharma Shares: अमेरिकी कोर्ट के फैसले पर कांपे शेयर, 5% की टूटकर बना Sensex का टॉप लूजर

Zomato Shares: दो वजहों से जोमैटो के शेयर धड़ाम, इस कारण आई 3% की गिरावट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।