Credit Cards

Sun Pharma Shares: अमेरिकी कोर्ट के फैसले पर कांपे शेयर, 5% की भारी गिरावट

Sun Pharma Shares: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। इसके शेयरों में यह बिकवाली अमेरिकी कोर्ट के एक फैसले के चलते आई। शेयरों में यह गिरावट इतनी तेज है कि यह सेंसेक्स का टॉप लूजर बन गया। इसके शेयर करीब 5 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में हैं

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
सन फार्मा ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि अमेरिका के न्यू जर्सी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक अस्थायी निषेधाज्ञा जारी की है। इसके चलते अब कंपनी फिलहाल अपनी नई दवा Leqselvi नहीं लॉन्च कर सकती है।

Sun Pharma Shares: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। इसके शेयरों में यह बिकवाली अमेरिकी कोर्ट के एक फैसले के चलते आई। शेयरों में यह गिरावट इतनी तेज रही कि एक बार तो यह सेंसेक्स का टॉप लूजर बन गया। इसके शेयर करीब 5 फीसदी टूट गए। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में हैं। दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 1808.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ 1766.15 रुपये के भाव तक टूट गया था।

अमेरिकी कोर्ट के किस फैसले ने बनाया Sun Pharma पर दबाव?

सन फार्मा ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि अमेरिका के न्यू जर्सी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक अस्थायी निषेधाज्ञा जारी की है। इसके चलते अब कंपनी फिलहाल अपनी नई दवा Leqselvi नहीं लॉन्च कर सकती है। Leqselvi (Deuruxolitinib) का इस्तेमाल बालों की गिरावट या गंजेपन के इलाज में होता है। दवा लॉन्च होने पर यह रोक तब तक लगी रहेगी, जब तक कानूनी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ती है या जिस वजह से मुकदमा चल रहा है, उसका पेटेंट खत्म नहीं हो जाता है। कंपनी ने इस फैसले के खिलाफ तुरंत याचिका दायर करने की बात कही है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सन फार्मा के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 3 नवंबर 2023 को यह 1134.70 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 13 महीने में यह करीब 73 फीसदी उछलकर 30 सितंबर 2024 को 1960.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 9 फीसदी डाउनसाइड है।

लिस्टिंग के बाद शेयर बने रॉकेट, फिर भी 65 साल पुरानी कंपनी के IPO निवेशक घाटे में, लेकिन तगड़ा है कारोबार

OPEC+ का बड़ा फैसला, दिसंबर में नहीं बढ़ाएगा कच्चे तेल का उत्पादन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।