दिग्गज निवेशक रामदेव अग्रवाल का मानना है कि अगले 4-5 सालों में एक मजबूत और लगातार तेजी बनी रहेगी। उनका यह भी कहना है कि सरकार ग्रोथ पर बड़े खर्चे करगी। इससे मार्केट की ग्रोथ को भी सपोर्ट मिलेगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के प्रेसीडेंट और को-फाउंडर ने CNBC-TV18 से हुई बातचीत में कहा कि जब कर संग्रह बढ़ता है, तो सरकार के पास खर्च करने की छूट होती है।" उन्होंने कहा, "जब कर संग्रह बढ़ता है, तो सरकार के हाथ में खर्च करने के लिए बहुत कुछ होता है।"
रामदेव अग्रवाल ने कहा, "ध्यान देनें की बात यह है कि अर्थव्यवस्था कितना अच्छा प्रदर्शन करती है और सरकार कैसे कर संग्रह करती है।" नवंबर महीने में जीएसटी कर संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 15 फीसदी की शानदार ग्रोथ रेट है। उन्होंने आगे कहा कि जब आप एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होते हैं तो आप कर के रूप में 150 अरब डॉलर जुटा सकते हैं, जब आप 4 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होते हैं तो आप 600 अरब डॉलर जुटा सकते हैं, और जब आप अगले छह-सात सालों में 8 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होंगे तो आप कर के रूप में 1.5 लाख करोड़ रुपए एकत्र कर सकते हैं। रामदेव ने 7 दिसंबर को टीवी नेटवर्क के साथ बातचीत में कहा, ''यह भारतीय इक्विटी मार्केट के लिए एक अद्भुत समय है।''
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से शेयर बाजार में तेजी का रुख है और यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। तेजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, रामदेव ने कहा कि तेजी की मौजूदा गति को बनाए रखना कठिन हो सकता है और रिकॉर्ड-तोड़ तेजी के बाद शेयर बाजार थोड़ा सुस्ताता नजर आ सकता है। लेकिन बाजार में ये तेजी 2024 के लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी।
रामदेव ने आगे कहा कि भारतीय शेयर बाजार पिछले 20-25 सालो में सालाना आधार पर 12-14 रिटर्न देते रहे हैं। "यह भारत का दशक है, इस डिजिटल युग में कॉर्पोरेट मुनाफा भी 15-17 फीसदी की तेजी से बढ़ सकता है।"
रामदेव अग्रवाल ने कहा कि सदियों पहले भारत को 'सोने की चिड़िया' कहा जाता था और अब यह भारतीय शेयर बाजार है जिसको इस उपनाम के नवाजा जाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।