दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी इंडिगो, 2% से ज्यादा बढ़त लेकर बंद हुए इंटरग्लोब एविएशन के शेयर

दुनिया की 4 बड़ी एयरलाइन कंपनियों की बात करें तो डेल्टा एयर का मार्केट कैप 2.56 लाख करोड़ रुपए है। जबकि Ryanair का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, यूनाइटेड एयरलाइन का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए है। जबकि IndiGo का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपए है

अपडेटेड Mar 20, 2025 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
IndiGo का मार्केट शेयर 65.2 फीसदी है। कंपनी के सालाना पैसेंजरों की संख्या 95.22 लाख है। इसका पैसेंजर लोड फैक्टर 89.8 फीसदी है

IndiGo (Interglobe Aviation) में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है और इस तेजी में कंपनी ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। अब यह दुनिया की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में शामिल हो गई है। IndiGo मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इंडिगो Detla, Ryanair, United Air के बाद चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन गई है। इसके साथ ही ये देश की 35वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। IndiGo का मार्केट कैप निफ्टी की 15 कंपनियों से ज्यादा है।

दुनिया की 4 बड़ी एयरलाइन कंपनियां

दुनिया की 4 बड़ी एयरलाइन कंपनियों की बात करें तो डेल्टा एयर (Delta Air) का मार्केट कैप 2.56 लाख करोड़ रुपए है। जबकि Ryanair का मार्केट कैप 2.16 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, यूनाइटेड एयरलाइन (United Airlines) का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए है। जबकि IndiGo का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपए है।


IndiGo में तेजी का ट्रिगर

IndiGo में तेजी के ट्रिगर की बात करें तो कच्चे तेल में गिरावट से कंपनी की लागत घटेगी। कुल लागत का 50 फीसदी हिस्सा ATF का होता है। कंपनी के देश में नए और छोटे एयरपोर्ट से फायदा होगा। छुट्टियों में पैसेंजर ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है। बेहतर ऑक्यूपेंसी और नतीजों में सुधार जारी है।

कई निफ्टी कंपनियों से आगे IndiGo

IndiGo का मार्केट कैप निफ्टी की 15 कंपनियों से ज्यादा है। IndiGo का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपए पहुंचा गया है। वही, Grasim का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपए, Hindalco का मार्केट कैप 1.5 लाख करोड़ रुपए, Eicher Motors का मार्केट कैप 1.43 लाख करोड़ रुपए, Tech Mahindra का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपए और Cipla का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपए है।

IndiGo की ऊंची उड़ान

IndiGo का मार्केट शेयर 65.2 फीसदी है। कंपनी के सालाना पैसेंजरों की संख्या 95.22 लाख है। इसका पैसेंजर लोड फैक्टर 89.8 फीसदी है। कंपनी के पास कुल 437 एयरक्राफ्ट हैं। कंपनी 89 घरेलू डेस्टिनेशन पर उड़ान संचालित करती है। वहीं,37 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर उड़ान भरती है।

Bharat Forge share price : भारत फोर्ज 5% चढ़कर बना वायदा का टॉप गेनर, डिफेंस शेयरों ने किया जोरदार कमबैक

आज यह स्टॉक 106.20 रुपए यानी 2.13 फीसदी की बढ़त के साथ 5086.76 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 5,190.35 रुपए और दिन का लो 5,005.45 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,825,431 शेयर रहा है। 1 हफ्ते में ये शेयर 8.21 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 13 फीसदी तेजी आई है। 3 महीने में ये शेयर 15.72 फीसदी भागा है। 1 साल में इसमें 58.29 फीसदी और 3 साल में 168.14 फीसदी की तेजी आएगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 20, 2025 5:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।