Indigo Shares: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयर मंगलवार को 4% से अधिक उछलकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों मे 5,347 रुपये के स्तर को छू लिया, जो अब इसका नया रिकॉर्ड हाई है। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आई। मोतीलाल ओसवाल ने इंडिगो के शेयरों की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दी है। साथ ही उसने कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को भी 1500 रुपये बढ़ाकर 6,550 रुपये कर दिया है। इससे पहले ब्रोकरेज ने इंडिगो के शेयरों के लिए 5,050 रुपये का टारगेट प्राइस रखा था।