Get App

Indigo के हर शेयर पर मिलेगा 27% का मुनाफा? मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाया टारगेट, नेट प्रॉफिट में 38% ग्रोथ की उम्मीद

Indigo Shares: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयर मंगलवार को 4% से अधिक उछलकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों मे 5,347 रुपये के स्तर को छू लिया, जो अब इसका नया रिकॉर्ड हाई है। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आई। मोतीलाल ओसवाल ने इंडिगो के शेयरों की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:22 PM
Indigo के हर शेयर पर मिलेगा 27% का मुनाफा? मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाया टारगेट, नेट प्रॉफिट में 38% ग्रोथ की उम्मीद
Indigo Shares: मोतीलाल ओसवाल ने इंडिगो का टारगेट प्राइस 1500 रुपये बढ़ाकर 6,550 रुपये कर दिया है

Indigo Shares: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयर मंगलवार को 4% से अधिक उछलकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों मे 5,347 रुपये के स्तर को छू लिया, जो अब इसका नया रिकॉर्ड हाई है। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आई। मोतीलाल ओसवाल ने इंडिगो के शेयरों की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'खरीदें (Buy)' कर दी है। साथ ही उसने कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को भी 1500 रुपये बढ़ाकर 6,550 रुपये कर दिया है। इससे पहले ब्रोकरेज ने इंडिगो के शेयरों के लिए 5,050 रुपये का टारगेट प्राइस रखा था।

मोतीलाल ओसवाल का नया टारगेट प्राइस इंडिगो के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 27 फीसदी तेजी का अनुमान दिखाता है। ब्रोकरेज ने इंडिगो के शेयर को कंज्म्पशन थीम के लिहाज से बेहतरीन दांव बताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि ग्लोबल स्तर पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद ब्रेंट क्रूड के भाव में नरमी देखी जा रही है, जो कंपनी के लिए अच्छी खबर।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, कोरोना काल के बाद से इंडिगो का मार्केट शेयर लगातार बढ़ा रहा है। खासतौर से मई 2023 में गोफर्स्ट के दिवालिया होने के बाद से इसे काफी मदद मिली है। इसके साथ ही कंपनी अपने इंटरनेशल और कार्गो बिजनेस का विस्तार कर रही है। इसने कई नए डेस्टिनेशन्स और रूट्स जोड़े हैं, कोडशेयर समझौते किए हैं और नई विमानों की डिलीवरी भी शुरू की है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इन वजहों से कंपनी को पिछले 2 सालों से अपने मुनाफे को बनाए रखने में मदद मिली है और आने वाले सालों में यह इसके प्रदर्शन को बढ़ावा देते रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें