Indigo Share Price: 5% चढ़कर टच किया रिकॉर्ड हाई, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Indigo Share Price: इंडिगो शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,439.70 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 10% की गिरावट के साथ 2,814.30 रुपये है। रिटर्न की बात करें तो इसने पिछले 1 साल में 51 प्रतिशत की मजबूती देखी है। वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का नेट प्रॉफिट 111 प्रतिशत बढ़कर 2,998.12 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर तिमाही में Indigo की कुल इनकम बढ़कर 20,062.2 करोड़ रुपये हो गई.

Indigo Share Price: 5 फरवरी को बजट एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation Ltd) के शेयरों में 5.57 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 3300 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में आए 111 प्रतिशत के उछाल के चलते शेयरों में खरीद बढ़ गई है। बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ 3219.95 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में पिछले बंद भाव से 5.57 प्रतिशत उछलकर 3301.40 रुपये को टच कर गया। शेयर ने इससे पहले अभी तक इतना उच्च स्तर नहीं छुआ है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 3171.70 रुपये पर सेटल हुआ।

इंडिगो शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,439.70 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 10% की गिरावट के साथ 2,814.30 रुपये है। इंडिगो शेयर के रिटर्न की बात करें तो इसने पिछले 1 साल में 51 प्रतिशत की मजबूती देखी है। केवल 6 माह में शेयर 23.69 प्रतिशत चढ़ा है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.13 प्रतिशत और पब्लिक की 36.87 प्रतिशत थी।

कहां पहुंच चुका है Indigo का मुनाफा


वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का नेट प्रॉफिट 111 प्रतिशत बढ़कर 2,998.12 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,422.6 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 30 प्रतिशत बढ़कर 19,452.15 करोड़ रुपये हो गया। इंडिगो देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 20,062.2 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में आंकड़ा 15,410.2 करोड़ रुपये था।

ब्रोकरेज ने बढ़ाया Indigo Share का टारगेट प्राइस

इंडिगो की दिसंबर तिमाही परफॉरमेंस को देखकर Nuvama Institutional Equities ने अपना FY25 और FY26 EBITDA टारगेट क्रमश: 12 और 15 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इंडिगो शेयर के लिए टारगेट प्राइस 30 प्रतिशत बढ़ाकर 3774 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। शेयर के लिए 'बाय' कॉल को बरकरार रखा है। Morgan Stanley ने इंडिगो शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,145 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। हालांकि रेटिंग को 'ओवरवेट' पर बरकरार रखा है। UBS Securities ने भी टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3,900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है और 'बाय' कॉल को बरकरार रखा है। Jefferies की ओर से 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग के साथ इंडिगो शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2,500 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 05, 2024 11:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।