दिसंबर तिमाही में इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) के नेट प्रॉफिट में 111 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। एयर ट्रैवल की मांग में बढ़ोतरी लगातार जारी रहने की वजह से कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 2 फरवरी को इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) का शेयर 1.97 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 60.50 रुपये पर बंद हुआ।
संबंधित अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,998.12 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,422.6 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 30 पर्सेंट बढ़कर 19,452.15 करोड़ रुपये हो गया। इंडिगो देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन है।
दिसंबर तिमाही में इंडिगो की टोटल इनकम बढ़कर 20,062.2 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,410.2 करोड़ रुपये था।
कोविड से पहले 2019 के दौरान अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडिगो ने कुल 181.82 लाख यात्रियों को अपनी सेवा दी थी और संबंधित तिमाही में उसका मार्केट शेयर 47.5 पर्सेंट था।
Q2FY24 में इंडिगो को 189 करोड़ का मुनाफा
दूसरी तिमाही में इंडिगो को 188.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 5 साल में यह पहला मौका था जब एविएशन कंपनी को किसी भी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा हुआ था। आम तौर पर इस तिमाही को एविएशन इंडस्ट्री के लिए कमजोर मांग वाला सीजन माना जाता है।
कंपनी ने एक साल में दिया 49.93% रिटर्न
ऑपरेशन के हिसाब से कंपनी का मार्केट शेयर 60% से ज्यादा है। कंपनी ने पिछले एक महीने में 5.17%, 6 महीने में 28.49% और एक साल में 49.93% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 2 फरवरी को 2.56% की बढ़ोतरी के बाद 3145 रुपए के स्तर पर बंद हुए। इंटरग्लोब एविएशन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.21 लाख करोड़ रुपए है।