IndiGo Q3 results: एयर ट्रैवल की मांग में तेजी से IndiGo का नेट प्रॉफिट 111% बढ़ा

IndiGo Q3 results: दिसंबर तिमाही में इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में 111 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। एयर ट्रैवल की मांग में बढ़ोतरी लगातार जारी रहने की वजह से कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ है। संबंधित अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,998.12 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,422.6 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
दूसरी तिमाही में इंडिगो को 188.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

दिसंबर तिमाही में इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) के नेट प्रॉफिट में 111 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। एयर ट्रैवल की मांग में बढ़ोतरी लगातार जारी रहने की वजह से कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 2 फरवरी को इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) का शेयर 1.97 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 60.50 रुपये पर बंद हुआ।

संबंधित अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,998.12 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,422.6 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 30 पर्सेंट बढ़कर 19,452.15 करोड़ रुपये हो गया। इंडिगो देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन है।

दिसंबर तिमाही में इंडिगो की टोटल इनकम बढ़कर 20,062.2 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,410.2 करोड़ रुपये था।

इस दौरान एयरलाइन ने 243.10 लाख यात्रियों को अपनी सेवा दी और उसका मार्केट शेयर 62.1 पर्सेंट रहा। एक साल पहले इसी अवधि में इंडिगो ने कुल 199.70 लाख यात्रियों को अपनी सेवा दी थी और उसका मार्केट शेयर 55.7 पर्सेंट था।


कोविड से पहले 2019 के दौरान अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडिगो ने कुल 181.82 लाख यात्रियों को अपनी सेवा दी थी और संबंधित तिमाही में उसका मार्केट शेयर 47.5 पर्सेंट था।

Q2FY24 में इंडिगो को 189 करोड़ का मुनाफा

दूसरी तिमाही में इंडिगो को 188.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 5 साल में यह पहला मौका था जब एविएशन कंपनी को किसी भी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा हुआ था। आम तौर पर इस तिमाही को एविएशन इंडस्ट्री के लिए कमजोर मांग वाला सीजन माना जाता है।

कंपनी ने एक साल में दिया 49.93% रिटर्न

ऑपरेशन के हिसाब से कंपनी का मार्केट शेयर 60% से ज्यादा है। कंपनी ने पिछले एक महीने में 5.17%, 6 महीने में 28.49% और एक साल में 49.93% का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 2 फरवरी को 2.56% की बढ़ोतरी के बाद 3145 रुपए के स्तर पर बंद हुए। इंटरग्लोब एविएशन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.21 लाख करोड़ रुपए है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 02, 2024 5:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।