Credit Cards

IGL का शेयर देख सकता है 21% तक का उछाल, मॉर्गन स्टेनली को क्या दिख रही उम्मीद

IGL Stock Price: बीएसई पर 24 जून को IGL के शेयरों में मामूली बढ़त है। शेयर सुबह हरे निशान में 476.75 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत चढ़ा और 477 रुपये के हाई तक गया। मार्च 2024 के आखिर तक IGL में प्रमोटर्स के पास 45 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jun 24, 2024 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने हाल ही में CNG दाम में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की घोषणा की।

IGL Share Price: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयरों में आगे 21 प्रतिशत तक की बढ़त दिख सकती है। यह उम्मीद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने जताई है। ब्रोकरेज ने IGL के शेयर के लिए ‘ओवरवेट’ कॉल को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 575 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह प्राइस, बीएसई पर 24 जून को शेयर के बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि वैश्विक गैस आउटेज और एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस एलोकेशन में कमी के बीच, कंपनी ने CNG की कीमतों में वृद्धि की है।

इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली ने यह भी कहा है कि वैकल्पिक ईंधन की तुलना में CNG एक आकर्षक विकल्प बनी हुई है। मूल्य वृद्धि से मार्जिन को सामान्य करने में मदद मिलेगी। मॉर्गन स्टेनली का मानना ​​है कि EV (इलेक्ट्रिक वाहन) पॉलिसी पर चिंता कम होने के साथ ही निवेशकों का विकास में विश्वास फिर से बढ़ेगा।

शेयर में 24 जून को तेजी


बीएसई पर 24 जून को IGL के शेयरों में मामूली बढ़त है। शेयर सुबह हरे निशान में 476.75 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 1.6 प्रतिशत चढ़ा और 478.50 रुपये के हाई तक गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 475.95 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 33300 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत पिछले 6 महीनों में 15 प्रतिशत मजबूत हुई है। मार्च 2024 के आखिर तक IGL में प्रमोटर्स के पास 45 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

ICICI Bank के शेयर में आगे आ सकती है 17% तक तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने दी 'बाय' रेटिंग

IGL ने हाल ही में बढ़ाए हैं CNG प्राइस

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने हाल ही में CNG दाम में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की घोषणा की। यह 22 जून को सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई। कीमत में बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, रेवाड़ी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, अजमेर, पाली और राजसमंद में CNG महंगी हो गई है। गुरुग्राम, करनाल और कैथल में CNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 24, 2024 11:27 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।