Get App

Indraprastha Gas के शेयर एक दिन में 7% चढ़े, 275% डिविडेंड भुगतान की तैयारी, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Indraprastha Gas के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 6.81 फीसदी चढ़कर 422.75 रुपये के भाव पर बंद हुए, वहीं एनएसई पर इसके शेयर 7.02 फीसदी बढ़कर 423.60 रुपये के भाव पर बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2022 पर 7:11 PM
Indraprastha Gas के शेयर एक दिन में 7% चढ़े, 275% डिविडेंड भुगतान की तैयारी, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
Indraprastha Gas के शेयर 15 सितंबर से ही एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार कर रहे हैं

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd) के शेयर मंगलवार 27 अक्टूबर को करीब 7 फीसदी उछलकर बंद हुए। Indraprastha Gas Ltd (IGL) के आज शेयर फोकस में थे। कंपनी ने शेयरहोल्डरों की 23वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित की थी। इस दौरान उसने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2022 के लिए 275 फीसदी का अंतिम डिविडेंड जारी करने की मंजूरी मांगी।

बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयर 15 सितंबर से ही एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है जिन निवेशकों ने IGL 15 सितंबर से पहले खरीदे होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा। वहीं जो शेयरधारक इस तारीख के बाद कंपनी का शेयर खरीदेंगे, वे वित्त वर्ष 2022 के अंतिम डिविडेंड के लिए हकदार नहीं होंगे।

Indraprastha Gas Ltd (IGL) ने इससे पहले शेयर बाजार को भेजी एक सूचना में बताया था कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 275 फीसदी या 5.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड जारी करने की सिफारिश की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें