Indus Towers Stock Price: टेलिकॉम टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरों में 5 दिसंबर को लगभग 5 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 2,802 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। 8 करोड़ शेयरों या 3 प्रतिशत हिस्सेदारी का लेनदेन 354 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ। इस ट्रांजेक्शन में ब्रिटेन की वोडाफोन पीएलसी के सेलर होने का अनुमान है। वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने बुधवार, 4 दिसंबर को घोषणा की थी कि वह इंडस टावर्स में अपनी बाकी 3% इक्विटी हिस्सेदारी भी बेचेगी।
इससे हासिल आय का इस्तेमाल वोडाफोन ग्रुप पीएलसी मुख्य रूप से अपने इंडियन एसेट्स के एवज में लिए गए 10.1 करोड़ डॉलर के सिक्योर्ड बकाया उधारों को चुकाने के लिए करेगी। इस कदम से वोडाफोन की इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी के डिसइनवेस्टमेंट का प्लान भी पूरा हो जाएगा, जिसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना था।
2 सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूत हुआ Indus Towers
इंडस टॉवर्स का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 375 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत उछला और 376 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 363.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 95800 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने 95 प्रतिशत की तेजी देखी है। केवल 2 सप्ताह में शेयर 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
वोडाफोन ने पहले कब बेची थी हिस्सेदारी
इस साल जून में वोडाफोन पीएलसी ने इंडस टावर्स में ₹15,300 करोड़ की हिस्सेदारी बेची, जिससे इसकी हिस्सेदारी घटकर 3% रह गई। 2022 में इसने 7% हिस्सेदारी बेची थी। इंडस टॉवर्स में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में इंडस टॉवर्स का रेवेन्यू 7,465.30 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 2,222.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 28,600.60 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 6,041 करोड़ रुपये रहा था।
इस बीच खबर है कि टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का बोर्ड फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए सोमवार, 9 दिसंबर को मीटिंग करने वाला है। इस बारे में और पढ़ने के लिए विजिट करें... Vodafone Idea कर रही ₹2000 करोड़ जुटाने का प्लान, 9 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग में होगा फाइनल
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।