Bharat Forge Share Price: ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स सेक्टर की कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड ने इक्विटी शेयरों का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। यह 4 दिसंबर से ओपन हो गया। इससे कंपनी 1,650 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। QIP के लिए फ्लोर प्राइस 1,323.54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। 5 दिसंबर को भारत फोर्ज के शेयर फ्लैट लेवल पर रहे।
शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 1397.75 रुपये पर खुला। लेकिन फिर पिछले बंद भाव से 1.2 प्रतिशत तक गिरकर 1361 रुपये के लो तक गया। इसके अलावा 1.44 प्रतिशत उछलकर 1397.75 रुपये के हाई तक भी गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर फ्लैट लेवल पर लेकिन हरे निशान में 1379 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 18 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं 3 महीनों में यह 14 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 64100 करोड़ रुपये है।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 4 प्रतिशत बढ़ा, रेवेन्यू घटा
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में Bharat Forge ने 2,246 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो एक साल पहले 2,249 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 4.4 प्रतिशत बढ़कर 361.1 करोड़ रुपये हो गया। भारत फोर्ज ने संकेत दिया है कि उसे वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही अक्टूबर-मार्च में स्थिर प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी का फोकस अपनी सहायक कंपनियों में रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार पर रहेगा।
कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 45.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,826.20 रुपये है, जो 21 जून 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,063.40 रुपये 13 फरवरी 2024 को दर्ज किया गया।
बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 8,968.63 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 1,424.96 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। भारत फोर्ज के QIP की क्लोजिंग डेट और इश्यू प्राइस आगे चलकर सामने आएगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।