IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के प्रमोटर अशोक हिंदुजा ने निवेशकों का भरोसा दिलाया है कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और अगर किसी भी प्रकार की पूंजी की जरूरत पड़ती है तो उसे पूरी सहायता दी जाएगी। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बैंक ने अपने डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में कुछ अनियमितताओं का खुलासा किया है, जिसके बाद आज इसके शेयर 27 पर्सेंट तक क्रैश हो गए। इसके चलते इसकी मार्केट वैल्यू एक झटके में 18,000 करोड़ रुपये कम हो गई।
अशोक हिंदुजा ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 से एक बातचीत में कहा, "शेयरधारकों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह सामान्य समस्याएं हैं, जिन्हें बैंक का मैनेजमेंट संभाल लेगा। हमें समझ में आता है कि निवेशक यह जानना चाहते हैं कि उन्हें पहले क्यों नहीं बताया गया। बैंकिंग का आधार भरोसा और ईमानदारी है, और हम इस सिद्धांत पर अडिग हैं।"
बैंक को मिलेगा पूरा सपोर्ट
हिंदुजा ने बैंक की पारदर्शिता की तारीफ करते हुए कहा कि यह समस्या न तो ऑडिटर ने पकड़ी और न ही नियामक ने। बैंक मैनेजमेंट ने खुद जांचकर इसे सबके सामने सामने लाया है जो इसकी मजबूती को दिखाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शेयर बाजार को बैंक के इस ईमानदार रवैये की सराहना करनी चाहिए थी।
RBI से अप्रूवल मिलते ही होगी पूंजी की नई खेप
हिंदुजा ने बताया कि प्रमोटर ग्रुप बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 15% से बढ़ाकर 26% करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, "जैसे ही हमें RBI से मंजूरी मिलेगी, हम तुरंत बैंक में पूंजी लगाने के लिए तैयार हैं।"
हिंदुजा ने भरोसा दिलाया, "अगर भविष्य में और पूंजी की जरूरत पड़ती है, तो प्रमोटर ग्रुप उसे पूरा करने के लिए तैयार रहेगा। हालांकि, अभी की स्थिति में भी बैंक की पूंजी पर्याप्त है और इसमें कोई संकट नहीं है।"
बैंक के लीडरशिप पर भरोसा जताते हुए हिंदुजा ने कहा, "बैंकिंग सेक्टर में भरोसा सबसे अहम होता है और हमें अपने बोर्ड और मैनेजमेंट पर पूरा विश्वास है। ऐसी चुनौतियां कई ग्लोबल बैंकों के सामने भी आती रही हैं, और हमें यकीन है कि इंडसइंड बैंक इसे भी सफलतापूर्वक संभाल लेगा।"
बैंक ने सोमवार 10 मार्च को देर शाम शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में खुलासा किया था कि उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की आंतरिक समीक्षा में कुछ खामियां पाई गईं है, जिससे बैंक की नेटवर्थ पर 2.35% का नकारात्मक असर पड़ सकता है।। इसकी वजह से मुनाफे पर करीब 1,500 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ने का अनुमान है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।