IndusInd Bank Shares: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडसइंड बैंक ने अपने 1,573 करोड़ रुपये के माइक्रोफाइनेंस रिटेल लोन को बिक्री के लिए रखा है। ये लोन नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) बन गए थे। बैंक ने 85 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर इन अनसिक्योर्ड लोन के लिए सार्वजनिक बोलियां मंगाई की हैं। बोलियां पूरी तरह कैश आधार पर मंगाई हैं। बैंक सार्वजनिक बोली प्रक्रिया के जरिए इन लोन को इच्छुक कंपनियों को बेचना चाहती है। इससे पहले इंडसइंड बैंक ने अक्टूबर 2024 में 525 करोड़ रुपये के आकास्मिक प्रोविजन करने की जानकारी दी थी। इसके बाद से अबतक यह शेयर करीब 25 फीसदी गिर चुका है।
