IndusInd Bank March Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर 2328.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले बैंक 2349.5 करोड़ रुपये के मुनाफे में था। अकाउंटिंग से जुड़े इश्यूज और माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में स्ट्रेस के कारण बैंक की बैलेंस शीट पर असर पड़ा। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की कंसोलिडेटेड इनकम 11342.67 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2024 की इनकम 14706.66 करोड़ रुपये से लगभग 23 प्रतिशत कम है।