Get App

IndusInd Bank में बड़ा बदलाव, प्रगति को मिली इंटर्नल ऑडिट की कमान, शेयरों का ऐसा रहा रिएक्शन

IndusInd Bank Share Price: भारी दिक्कतों से जूझ रहे इंडसइंड बैंक में अहम बदलाव हो रहे हैं। कुछ ही दिनों पहले बैंक के नए एमडी और सीईओ के तौर पर राजीव आनंद की नियुक्ति हुई और अब इसके इंटर्नल ऑडिट का प्रमुख प्रगति गोंधालेकर (Pragati Gondhalekar) को चुना गया है। चेक करें कि बैंक की स्थिति कैसी है और यह किन दिक्कतों से जूझ रहा है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 11:41 AM
IndusInd Bank में बड़ा बदलाव, प्रगति को मिली इंटर्नल ऑडिट की कमान, शेयरों का ऐसा रहा रिएक्शन
IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक ने इंटर्नल ऑपरेशंस पर बैंक की निगरानी बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाया है। इसके तहत बैंक ने Pragati Gondhalekar को इंटर्नल ऑडिट की कमान सौंपी है।

IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक ने इंटर्नल ऑपरेशंस पर बैंक की निगरानी बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाया है। इसके तहत बैंक ने Pragati Gondhalekar को इंटर्नल ऑडिट की कमान सौंपी है। बैंक का यह कदम ऐसे समय में आया है, जब कुछ ही समय पहले राजीव आनंद को बैंक को एमडी और सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है। हालांकि इनका अभी शेयरों पर खास नहीं दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.39% की बढ़त के साथ ₹755.60 पर है। बता दें कि डेरिवेटिव अकाउंटिंग और माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) बुक में खामियों का खुलासा होने के बाद अप्रैल से सीईओ सुमंत कठपालिया समेत बैंक में सीनियर लेवल पर कई इस्तीफे हुए थे।

फिर से IndusInd Bank में सीनियर लीडरशिप हो रही तैयार

इंडसइंड बैंक का फोकस अकाउंटिंग से जुड़ी खामियों और इसे लेकर सेबी के सख्त रुख जैसे हालिया झटकों के बाद अब सीनियर लीडरशिप को फिर से तैयार करने पर है। बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने जून तिमाही के अर्निंग्स कॉल में एनालिस्ट्स से कहा था कि जहां भी पोस्ट खाली हैं, उसे भरने के लिए बैंक के भीतर और बैंक के बाहर से बेहतर कैंडिडेट की तलाश की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि समय के साथ सभी पद भर जाएंगे। इसी कड़ी के तहत अब प्रगति को इंटर्नल ऑडिट की कमान सौंपी गई है। इससे पहले प्रगति ड्यूश बैंक (Deutsche Bank) में कंट्री हेड (ग्रुप ऑडिट) थीं। वह एलएंडटी फाइनेंशियल, पीडब्ल्यूसी में भी काम कर चुकी हैं।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें