IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक ने इंटर्नल ऑपरेशंस पर बैंक की निगरानी बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाया है। इसके तहत बैंक ने Pragati Gondhalekar को इंटर्नल ऑडिट की कमान सौंपी है। बैंक का यह कदम ऐसे समय में आया है, जब कुछ ही समय पहले राजीव आनंद को बैंक को एमडी और सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है। हालांकि इनका अभी शेयरों पर खास नहीं दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.39% की बढ़त के साथ ₹755.60 पर है। बता दें कि डेरिवेटिव अकाउंटिंग और माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) बुक में खामियों का खुलासा होने के बाद अप्रैल से सीईओ सुमंत कठपालिया समेत बैंक में सीनियर लेवल पर कई इस्तीफे हुए थे।