IndusInd Bank Shares: बिकवाली की आंधी से जूझ रहे इंडसइंड बैंक के शेयरों को आरबीआई के बयान से बहुत बड़ा सपोर्ट मिला है। आरबीआई का कहना है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और इसकी वित्तीय सेहत बेहतर बनी हुई है। आरबीआई के इस बयान पर इंडसइंड बैंक के शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला और आज इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया। पिछले कारोबारी हफ्ते की बात करें तो 11 मार्च को इसे ऐसा झटका लगा था कि एक ही कारोबारी दिन में यह रिकॉर्ड 27 फीसदी टूट गया। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 676.95 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.30 फीसदी फिसलकर 707.75 रुपये तक आ गया था।