Get App

IndusInd Bank Shares: 19% टूटने के बाद बिकवाली के दबाव से उबर गया शेयर? ब्रोकरेज का ये है रुझान

IndusInd Bank Shares: सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर पिछले कारोबारी हफ्ते शुक्रवार को इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 19 फीसदी टूट गए थे। हालांकि आज इसमें रिकवरी दिखी और शुरुआती गिरावट के बाद अच्छी बढ़त दिख रही है। इसे लेकर ब्रोकरेज Emkay का रुझान अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है और फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। चेक करें टारगेट प्राइस

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:32 PM
IndusInd Bank Shares: 19% टूटने के बाद बिकवाली के दबाव से उबर गया शेयर? ब्रोकरेज का ये है रुझान
IndusInd Bank के लिए सितंबर तिमाही कुछ खास नहीं रही और इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी गिर गया।

IndusInd Bank Shares: पिछले कारोबारी हफ्ते इंडसइंड बैंक के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा था और 23 फीसदी की गिरावट के साथ यह Nifty 50 का टॉप लूजर रहा। इसमें से करीब 19 फीसदी की गिरावट तो शुक्रवार 25 अक्टूबर को आई थी। हालांकि आज शानदार रिकवरी दिख रही है। शुरुआती गिरावट के बाद संभल गया और आज यह 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ यह 1054.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.14 फीसदी के उछाल के साथ 1084.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। इसे लेकर ब्रोकरेज Emkay का रुझान अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है और फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।

IndusInd Bank पर ब्रोकरेज का ये है रुझान

इंडसइंड बैंक के लिए सितंबर तिमाही कुछ खास नहीं रही और इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी गिर गया। क्रेडिट की 13 फीसदी की सुस्त ग्रोथ के चलते इसे महज 1331 करोड़ रुपये का ही शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ और RoA महज 1 फीसदी रहा। माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) में बढ़ने तनाव के चलते सितंबर तिमाही में बैंक का प्रोविजंस बढ़ गया और ग्रॉस स्लिपेज भी बढ़ गया। बैंक का अनुमान है कि सिक्योर्ड लोन के दम पर इसकी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा और एसेट क्वालिटी में चौथी तिमाही से सुधार दिख सकता है और प्रोविजन में भी।

इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म Emkay ने वित्त वर्ष 2025 में इसकी कमाई के अनुमान में 17 फीसदी, वित्त वर्ष 2026 के लिए 10 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 के लिए 3 फीसदी की कटौती की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस भी 1800 रुपये से घटाकर 1650 रुपये कर दिया है। हालांकि रेटिंग की बात करें तो इसके सस्ते वैल्यूएशन और RoA ने स्थायी सुधार के आसार को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें