IndusInd Bank Shares: पिछले कारोबारी हफ्ते इंडसइंड बैंक के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा था और 23 फीसदी की गिरावट के साथ यह Nifty 50 का टॉप लूजर रहा। इसमें से करीब 19 फीसदी की गिरावट तो शुक्रवार 25 अक्टूबर को आई थी। हालांकि आज शानदार रिकवरी दिख रही है। शुरुआती गिरावट के बाद संभल गया और आज यह 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ यह 1054.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.14 फीसदी के उछाल के साथ 1084.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। इसे लेकर ब्रोकरेज Emkay का रुझान अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है और फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।
