Indusind Bank share price : इंडसइंड बैंक के शेयर में आज अच्छी तेजी है। दरअसल कंपनी के लिए राहत की खबर आई है। एक्सटर्नल ऑडिट एजेंसी (EXTERNAL AGENCY) की रिपोर्ट में डेरिवेटिव घाटा मैनेजमेंट के अनुमान से कम निकला है। लेकिन सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-टीवी18 को ये जानकारी भी मिली है कि सीनियर लेवल पर 3 अधिकारियों को निकाला जा सकता है। एक्सक्लूसिव डिटेल्स पर नजर डालें तो एक्सटर्नल ऑडिट से पता चला है कि बैंक के नेटवर्थ पर 2.27 फीसदी का निगेटिव इंपैक्ट पड़ा है। हालांकि पहले बैंक ने 2.35 फीसदी के असर का अनुमान जताया था।