Get App

एक्सटर्नल ऑडिट के बाद दौड़ा इंडसइंड बैंक का शेयर, सीनियर लेवल पर 3 अधिकारियों की छुट्टी संभव : सूत्र

Indusind Bank share : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गड़बड़ी की रिपोर्टिंग में देरी के चलते सीनियर लेवल पर इंडसइंड बैंक के मैनेजमेंट में बदलाव संभव है। CEO समेत बैंक के 3 बड़े अधिकारी हटाए जा सकते हैं। कुछ महीने में CEO और डिप्टी CEO को हटाया जा सकता है। बैंक को होने वाला डेरिवेटिव घाटा RBI के 2,000 करोड़ रुपए के अनुमान के करीब है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 2:48 PM
एक्सटर्नल ऑडिट के बाद दौड़ा इंडसइंड बैंक का शेयर, सीनियर लेवल पर 3 अधिकारियों की छुट्टी संभव : सूत्र
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि रिपोर्ट में डेरिवेटिव घाटा मैनेजमेंट के अनुमान के करीब रहा है। एक्सटर्नल एजेंसी की रिपोर्ट के डिटेल्स पर नजर रहेगी

Indusind Bank share price : इंडसइंड बैंक के शेयर में आज अच्छी तेजी है। दरअसल कंपनी के लिए राहत की खबर आई है। एक्सटर्नल ऑडिट एजेंसी (EXTERNAL AGENCY) की रिपोर्ट में डेरिवेटिव घाटा मैनेजमेंट के अनुमान से कम निकला है। लेकिन सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-टीवी18  को ये  जानकारी भी मिली है कि सीनियर लेवल पर 3 अधिकारियों को निकाला जा सकता है। एक्सक्लूसिव डिटेल्स पर नजर डालें तो एक्सटर्नल ऑडिट से पता चला है कि बैंक के नेटवर्थ पर 2.27 फीसदी का निगेटिव इंपैक्ट पड़ा है। हालांकि पहले बैंक ने 2.35 फीसदी के असर का अनुमान जताया था।

इस खबर के चलते आज इंडसइंड बैंक फोकस में है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इंडसइंड बैंक अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में मिली भारी विसंगतियों के खुलासे के बाद टॉप मैनेजमेंट लेवल पर बड़े बदलाव की तैयारी में है। सत्रों के मुताबिक आने वाले महीनों में कम से कम तीन टॉप अधिकारी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं,जिनमें सीईओ सुमंत कठपालिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना के नाम भी शामिल हैं। इनके पास ही डेरिवेटिव पोर्टफोलियो सहित ग्लोबल मार्केट के पर नजर रखने की जिम्मेदारी थी।

आरबीआई द्वारा कठपालिया के कार्यकाल को सिर्फ़ एक साल बढ़ाने के फ़ैसले के बाद बोर्ड पहले से ही उनके उत्तराधिकारी के खोज में है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने बोर्ड से सीईओ के उत्तराधिकारियों की पहचान शुरू करने और मार्च 2026 में कठपालिया के कार्यकाल समाप्त होने से कम से कम चार से छह महीने पहले उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट जमा करने को कहा है।

इंडसइंड बैंक पर PwC रिपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें