IndusInd Bank की मुसीबत बढ़ सकती है। बैंक के माइक्रोफाइनेंस लोन पोर्टफोलियो की जांच चल रही है। सूत्रों का कहना है कि करीब 6,000-7,000 करोड़ रुपये के लोन को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं। ऐसा लगता है कि इस लोन को देने में तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। ये बहुत छोटे अमाउंट के लोन हैं। इनमें से कुछ लोन एग्रीकल्चर लोन हो सकते हैं। हालांकि, ये माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यून (MFI) लोन से जुड़े हैं।