Get App

IndusInd Bank की मुसीबत बढ़ सकती है, माइक्रोफाइनेंस लोन पोर्टफोलियो में गड़बड़ी का संदेह

IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक में करीब 6,000-7,000 करोड़ रुपये के लोन को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं। ऐसा लगता है कि इस लोन को देने में तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। ये बहुत छोटे अमाउंट के लोन हैं। माइक्रोफाइनेंस लोन को बैड लोन में बदलने से रोकने के लिए ग्राहकों को नए लोन देने का संदेह है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 1:03 PM
IndusInd Bank की मुसीबत बढ़ सकती है, माइक्रोफाइनेंस लोन पोर्टफोलियो में गड़बड़ी का संदेह
24 जून को इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट दिखी।

IndusInd Bank की मुसीबत बढ़ सकती है। बैंक के माइक्रोफाइनेंस लोन पोर्टफोलियो की जांच चल रही है। सूत्रों का कहना है कि करीब 6,000-7,000 करोड़ रुपये के लोन को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं। ऐसा लगता है कि इस लोन को देने में तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। ये बहुत छोटे अमाउंट के लोन हैं। इनमें से कुछ लोन एग्रीकल्चर लोन हो सकते हैं। हालांकि, ये माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यून (MFI) लोन से जुड़े हैं।

पहले दिए गए लोन को बैड लोन में कनवर्ट होने से रोकने की कोशिश

सूत्रों ने कहा कि ये लोन मुख्य रूप से पहले दिए लोन को बैड लोन में कनवर्ट होने से बचाने के लिए दिए गए थे। इस मामले की जांच से जुड़े एक बैंकर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर मनीकंट्रोल से कहा कि जो हुआ है वह पूरी तरह से लोन रोलओवर का मामला नहीं है, लेकिन उसके जैसा नजर आता है। लोन देने की प्रक्रिया पहले से तय है। कब कोई लोन बैड लोन में बदलता है, इसके पैरामीटर्स भी पहले से तय हैं।

एग्रीकल्चर लोन के आसान नियमों का फायदा उठाने की कोशिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें