RBI ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए करेंट फाइनेंशियल ईयर में इनफ्लेशन के अनुमान को बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है। इनफ्लेशन को लेकर बाजार में भी चिंता है। इस वजहसे इस हफ्ते सेंसेक्स 1,466 अंक यानी 2.63 गिर गया। निफ्टी भी 2.3 फीसदी यानी 382 अंक की कमजोरी के साथ 16,202 पर आ गया।
