Get App

महंगाई ने बढ़ाई बाजार की चिंता, इसके बावजूद इन 28 शेयरों में 10-39% तक उछाल

मार्केट पर तेजी से बढ़ती महंगाई के अलावा कई दूसरे फैक्टर का असर दिख रहा है। इनमें RBI के रुख में बदलाव, क्रूड की ऊंची कीमतें और ईसीबी के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की संभावना शामिल हैं। उधर, अमेरिका में इनफ्लेशन के डेटा ने भी चिंता बढ़ाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2022 पर 5:46 PM
महंगाई ने बढ़ाई बाजार की चिंता, इसके बावजूद इन 28 शेयरों में 10-39% तक उछाल
लगातार आठ महीनों से विदेशी संस्थागत निवेशक इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। सिर्फ जून में अब तक वे 19,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं।

RBI ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए करेंट फाइनेंशियल ईयर में इनफ्लेशन के अनुमान को बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है। इनफ्लेशन को लेकर बाजार में भी चिंता है। इस वजहसे इस हफ्ते सेंसेक्स 1,466 अंक यानी 2.63 गिर गया। निफ्टी भी 2.3 फीसदी यानी 382 अंक की कमजोरी के साथ 16,202 पर आ गया।

मार्केट पर तेजी से बढ़ती महंगाई के अलावा कई दूसरे फैक्टर का असर दिख रहा है। इनमें RBI के रुख में बदलाव, क्रूड की ऊंची कीमतें और ईसीबी के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की संभावना शामिल हैं। उधर, अमेरिका में इनफ्लेशन के डेटा ने भी चिंता बढ़ाई है।

यह भी पढ़ें : कोरोना संकट से इंडिया ने दिखाई जबर्दस्त रिकवरी: CEA Anantha Nageswaran

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, "घरेलू बाजार का फोकस अब ग्लोबल फैक्टर्स पर है। फेडरल रिजर्व की पॉलिसी अगले हफ्ते आने वाली है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक पहले ही इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का संकेत दे चुका है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें