Info Edge Stock Split: देश की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक इंफो एज इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरों को 5 छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने 10 रुपये के अपने फेसवैल्यू वाले अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है। यानी अब एक शेयर को पांच शेयरों में बांटा जाएगा और हर नए शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये होगा।