Get App

Stock Split: 5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर, 7 मई है रिकॉर्ड डेट

Info Edge Stock Split: देश की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक इंफो एज इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरों को 5 छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने 10 रुपये के अपने फेसवैल्यू वाले अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है। यानी अब एक शेयर को पांच शेयरों में बांटा जाएगा और हर नए शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये होगा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 3:56 PM
Stock Split: 5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर, 7 मई है रिकॉर्ड डेट
Info Edge Shares: पिछले एक साल में इस शेयर का भाव करीब 27% गिर चुका है

Info Edge Stock Split: देश की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक इंफो एज इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरों को 5 छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसने 10 रुपये के अपने फेसवैल्यू वाले अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में विभाजित करने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है। यानी अब एक शेयर को पांच शेयरों में बांटा जाएगा और हर नए शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये होगा।

बता दें कि इंफो एज वही कंपनी है जो Naukri.com, Jeevansathi.com, Shiksha.com, 99acres.com और Naukrigulf.com जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स का संचालन करती है।

रिकॉर्ड डेट घोषित

Info Edge ने अपनी नियामकीय फाइलिंग में बताया कि स्टॉक स्प्लिट के लिए 7 मई 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास Info Edge के शेयर होंगे, वे इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें