इन्फो एज इंडिया लिमिटेड (Info Edge India Ltd.) में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल 10 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 260.40 रुपए यानी 3.40 फीसदी की तेजी के साथ 7920 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का आज का अब तक का हाई 7,963.75 रुपए है। यह शेयर आज 7,670 रुपए के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले कारोबारी दिन 7,654.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 2.56 फीसदी की तेजी दिखाई है। वहीं, पिछले 1 महीने में 5.3 फीसदी टूटा है। इसने 1 साल में 75.59 फीसदी रिटर्न दिया है।