Credit Cards

Zomato और Policybazaar में Info Edge 15 गुना मुनाफे में, लेकिन कंपनी इन कारणों से बुक नहीं कर रही प्रॉफिट

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार (Policybazaar) में प्योर प्ले इंटरनेट कंपनी Info Edge की भी हिस्सेदारी है

अपडेटेड Nov 15, 2022 पर 1:30 PM
Story continues below Advertisement
इंफो ऐज के फाउंडर और वाइस चेयरमैन Sanjeev Bikhchandani।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार (Policybazaar) में प्योर प्ले इंटरनेट कंपनी Info Edge की भी हिस्सेदारी है। इंफो ऐज की इन दोनों कंपनियों में पूंजी करीब 15 गुना बढ़ चुकी है। हालांकि यह मुनाफा बुक करने के बारे में अभी नहीं सोच रही है। इंफो ऐज के फाउंडर और वाइस चेयरमैन Sanjeev Bikhchandani ने कहा कि तीन कारणों से ही इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर फैसला लिया जा सकता है। पहला तो यह कि अगर किसी कारण से पैसे की जरूरत हो, दूसरा अगर जोमैटो और पॉलिसीबाजार का भविष्य बेहतर नहीं दिख रहा हो।

    इसके अलावा अगर इंफोऐज को शेयरधारकों को पैसे लौटाने हों तो जोमैटो और पॉलिसीबाजार से मुनाफा निकाला जा सकता है। हालांकि संजीव का कहना है कि ऐसा नहीं है कि मुनाफा निकालना ही नहीं है बल्कि बोर्ड स्तर पर इस पर चर्चा के लिए वह हमेशा तैयार हैं।

    3188 करोड़ में Google करेगी लोकेशन ट्रेसिंग मामले का निपटारा, अब ये अपडेट्स लाने की तैयारी

    नए दौर की कंपनियों में Info Edge का इतना है निवेश

    इंफो ऐज ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक इंवेस्टर प्रेजेंटेशन में नए दौर की दोनों कंपनियों जोमैटो और पॉलिसीबाजार में मुनाफे का खुलासा किया था। इंफो ऐज ने जोमैटो में 147 करोड़ रुपये लगाए हैं और इसकी 15.24 फीसदी हिस्सेदारी है। मौजूदा भाव के हिसाब से Zomato में इंफो ऐज की हिस्सेदारी 9077 करोड़ रुपये है यानी कि इंफोऐपज करीब 61 गुना मुनाफे में है। जोमैटो के आईपीओ में इंफो ऐज ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची थी और इसे 8269 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

    इसी प्रकार इंफोऐज ने पॉलिसीबाजार में 576 करोड़ रुपये लगाए थे। इसकी पॉलिसीबाजर में 12.79 फीसदी हिस्सेदारी है। Policybazaar के मौजूदा शेयर भाव के हिसाब से इंफोऐज की इसमें हिस्सेदारी 2258 करोड़ रुपये की है यानी कि यह करीब तीन गुना मुनाफे में है।


    FTX की गिरावट ने बढ़ाई चिंता, 2008 के Lehman Brothers के झटके से होने लगी तुलना

    Info Edge के बारे में डिटेल्स

    इंफो ऐज जॉब सर्च प्लेटफॉर्म नौकरी की पैरेंट कंपनी है। इसे आईटी और आईटी से जुड़ी सेवाओं के सेग्मेंट्स में रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस से 48 फीसदी रेवेन्यू हासिल होता है। शेष रेवेन्यू बीएफएसआई, मैन्यूफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य नॉन-आईटी सेक्टर्स से आता है। जॉब सर्च पोर्टल नौकरी के अलावा इंफो ऐज के आईआईएमजॉब्स (iimjobs), ज्वायम (Zwayam) और डू सेलेक्ट (Do Select) प्लेटफॉर्म हैं। सितंबर तिमाही में InfoEdge का रेवेन्यू सालाना आधार पर 65 फीसदी के उछाल के साथ 601 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।