Infosys Buyback: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के बोर्ड की 11 सितंबर को होने वाली बैठक पर मार्केट की नजर टिक गई है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने ऐलान किया है कि इस बैठक में शेयर बायबैक यानी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। वर्ष 2022 के बाद से यह कंपनी का पहला और वर्ष 1993 में लिस्टिंग के बाद से पांचवा शेयर बायबैक होगा। अब यह जानना अहम हो जाता है कि इससे पहले जो चार बार बायबैक का ऐलान हुआ है, उसके बाद शेयरों ने तीन महीने तक कैसा रिटर्न दिया था। इस बार की बात करें तो आज तो यह 5% उछलकर निफ्टी 50 का टॉप गेनर बन गया है। आज 4.85% की बढ़त के साथ एनएसई पर यह ₹1,502.40 (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.19% उछलकर ₹1,507.20 पर पहुंच गया था।