Get App

Infosys Buyback: पांचवी बार बायबैक करेगी इंफोसिस! पिछले ऐलानों के बाद कैसी थी शेयरों की चाल?

Infosys Buyback: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने पांचवी बार शेयर बायबैक की योजना का ऐलान किया है। आज इस ऐलान का कंपनी के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और निफ्टी 50 (Nifty 50) का टॉप गेनर बन गया। जानिए कि इससे पहले जब-जब इंफोसिस ने बायबैक का ऐलान किया था, उस समय निवेशकों को कितना रिटर्न मिला था?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 3:55 PM
Infosys Buyback: पांचवी बार बायबैक करेगी इंफोसिस! पिछले ऐलानों के बाद कैसी थी शेयरों की चाल?
Infosys Buyback: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के बोर्ड की 11 सितंबर को होने वाली बैठक पर मार्केट की नजर टिक गई है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने ऐलान किया है कि इस बैठक में शेयर बायबैक यानी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Infosys Buyback: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के बोर्ड की 11 सितंबर को होने वाली बैठक पर मार्केट की नजर टिक गई है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने ऐलान किया है कि इस बैठक में शेयर बायबैक यानी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। वर्ष 2022 के बाद से यह कंपनी का पहला और वर्ष 1993 में लिस्टिंग के बाद से पांचवा शेयर बायबैक होगा। अब यह जानना अहम हो जाता है कि इससे पहले जो चार बार बायबैक का ऐलान हुआ है, उसके बाद शेयरों ने तीन महीने तक कैसा रिटर्न दिया था। इस बार की बात करें तो आज तो यह 5% उछलकर निफ्टी 50 का टॉप गेनर बन गया है। आज 4.85% की बढ़त के साथ एनएसई पर यह ₹1,502.40 (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.19% उछलकर ₹1,507.20 पर पहुंच गया था।

चार बार के बायबैक के समय कैसा रहा शेयरों का परफॉरमेंस?

अक्टूबर 2022

इंफोसिस ने इस साल के ऐलान से पहले अक्टूबर 2022 में बायबैक का ऐलान किया था। कंपनी ने ओपन मार्केट से ₹9300 करोड़ के शेयरों को वापस खरीदने का फैसला किया था। उस साल आईटी कंपनी ने 10 अक्टूबर को ऐलान किया था कि यह शेयर बायबैक पर विचार कर रही है, उसके बाद एक हफ्ते में इसका शेयर 4.7% फिसल गया था। हालांफिर आने वाले हफ्तों में इसमें रिकवरी आई और 10 नवंबर तक इसका रिटर्न कि 3.7% हो गया। इसके बाद शेयर कंसालिडेट होने लगे तो ऐलान से तीन महीने का रिटर्न लगभग फ्लैट रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें