Get App

Infosys Buyback: इन्फोसिस का 3 साल बाद फिर बायबैक का प्लान, 11 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में होगा विचार

Infosys Buyback: दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस 3 साल बाद फिर शेयर बायबैक की योजना बना रही है। 11 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पर विचार होगा। पिछला बायबैक 2022 में ₹9,300 करोड़ का था। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 7:47 PM
Infosys Buyback: इन्फोसिस का 3 साल बाद फिर बायबैक का प्लान, 11 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में होगा विचार
इन्फोसिस का शेयर 8 सितंबर को 0.59% की गिरावट के साथ ₹1,436.10 पर बंद हुआ।

Infosys Buyback: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड ने सोमवार (8 सितंबर) को कहा कि उसकी बोर्ड मीटिंग 11 सितंबर 2025 को होगी। इस मीटिंग में कंपनी पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयरों के बायबैक का प्रस्ताव रखेगी।

2022 में हुआ था पिछला बायबैक 

इन्फोसिस ने आखिरी बार 2022 में बायबैक किया था। यह पिछले पांच साल में कंपनी का चौथा बायबैक था। उस समय कंपनी ने 9,300 करोड़ रुपये का बायबैक प्रोग्राम मंजूर किया था और प्रति शेयर की अधिकतम कीमत ₹1,850 तय की थी।

यह ऑफर पीरियड 7 दिसंबर 2022 से 13 फरवरी 2023 तक चला था। इस दौरान इन्फोसिस ने भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर ओपन मार्केट से करीब 5.027 करोड़ शेयर खरीदे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें