Get App

Infosys के शेयरों में फंसे इनवेस्टर्स बायबैक में शेयर बेच सकते हैं, लेकिन उन्हें टैक्स के नियमों का ध्यान रखना होगा

अभी कंपनी ने शेयर बायबैक प्रोग्राम के लिए रिकॉर्ड तारीख का ऐलान नहीं किया है। शेयर टेंडर करने की ओपनिंग और क्लोजिंग डेट का भी ऐलान कंपनी बाद में करेगी। 12 सितंबर को इंफोसिस के शेयर 0.95 फीसदी चढ़कर 1,524.10 रुपये पर बंद हुए। इसका मतलब है कि अगर आप बायबैक में अपने शेयर टेंडर करते हैं तो आपको प्रति शेयर करीब 275 रुपये का फायदा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 7:06 PM
Infosys के शेयरों में फंसे इनवेस्टर्स बायबैक में शेयर बेच सकते हैं, लेकिन उन्हें टैक्स के नियमों का ध्यान रखना होगा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंफोसिस के शेयरों को बायबैक में टेंडर करने पर होने वाला फायदा इस बात पर निर्भर करेगा कि आगे शेयरों की चाल कैसी रहती है।

इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये के बायबैक प्रोग्राम का ऐलान किया है। यह इंफोसिस का अब तक का सबसे बड़ा बायबैक प्रोग्राम है। इसके तहत कंपनी इनवेस्टर्स से 10 करोड़ शेयर बायबैक करेगी। इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर 1,800 रुपये की कीमत तय की है।

अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं

अभी कंपनी ने शेयर बायबैक प्रोग्राम के लिए रिकॉर्ड तारीख का ऐलान नहीं किया है। शेयर टेंडर करने की ओपनिंग और क्लोजिंग डेट का भी ऐलान कंपनी बाद में करेगी। 12 सितंबर को इंफोसिस के शेयर 0.95 फीसदी चढ़कर 1,524.10 रुपये पर बंद हुए। इसका मतलब है कि अगर आप बायबैक में अपने शेयर टेंडर करते हैं तो आपको प्रति शेयर करीब 275 रुपये का फायदा होगा। इंफोसिस का शेयर इस साल 19 फीसदी और बीते एक साल में 21 फीसदी से ज्यादा फिसला है। इसे देखते हुए बायबैक की कीमत अट्रैक्टिव लगती है।

लॉस उठाने वाले इनवेस्टर्स शेयर टेंडर कर सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें