Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों की तेजी आज थम गई है। इसके शेयर शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से अधिक फिसल गए। एक कारोबारी दिन पहले यह 5 फीसदी उछलकर बंद हुआ था। हालांकि आज मुनाफावसूली के दबाव में यह टूट गया। इंट्रा-डे में यह 1.2 फीसदी टूटकर 1560.05 रुपये पर आ गया था। इस निचले स्तर पर फिसले के बाद भाव में कुछ रिकवरी तो जरूर हुई लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 1563.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
इससे कुछ दिन पहले सीएफओ (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) निलंजन रॉय के इस्तीफे के चलते शेयर कमजोर हो रहे थे। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद यह संभला और फिर कंपनी के नए निवेश का खुलासा होते ही शेयर 5% से ऊपर चढ़ गए थे।
Infosys में तेजी क्यों आई थी?
इंफोसिस के शेयरों में आज गिरावट है जबकि एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 15 दिसंबर को यह 5 फीसदी से अधिक मजबूत होकर बंद हुआ था। इसके शेयरों में यह तेजी मजबूत मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ इसकी कारोबारी गतिविधियों के चलते आई थी। कंपनी ने 15 दिसंबर को महाराष्ट्र के नागपुर में एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डेवलपमेंट सेंटर शुरू किया था। कंपनी ने 16 दिसंबर यानी शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इसमें इंफोसिस ने 230 करोड़ रुपये निवेश किया है।
क्या है इस नए सेंटर की खूबी
इंफोसिस के नए सेंटर के जरिए एंप्लॉयीज को हाइब्रिड मोड यानी ऑफिस और घर से काम करने की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ेगी। इसके अलावा यहां री-स्किलिंग और अप-स्किलिंग भी होगा। फाइलिंग के मुताबिक यहां एंप्लॉयीज क्लाउड और एआई जैसी अगली पीढ़ी की तकनीकी पर काम कर सकेंगे। यहां 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज काम कर सकेंगे। यहां लो-एनर्जी कूलिंग, स्मार्ट बिल्डिंग ऑटोमेशन, एफिसिएंट रेनवाटर हारवेस्टिंग और वेस्टवाटर के पूरी तरह से रिसाकलिंग जैसी सुविधा है।