Credit Cards

Infosys का शेयर छू सकता है ₹2040 का आंकड़ा, Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कीमत 2% उछली

Infosys Stock Price: इंफोसिस का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 7.1 प्रतिशत बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये था। अच्छे तिमाही नतीजों और ब्रोकरेज के इस कदम से इंफोसिस के शेयर में खरीद बढ़ी है। शेयर ने सुबह के कारोबार में 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट किया है

अपडेटेड Jul 19, 2024 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
Infosys शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1842.05 रुपये पर खुला।

Infosys Share Price: आईटी कंपनी Infosys के शेयर में 19 जुलाई को इंट्राडे के दौरान 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के उम्मीद से अच्छे नतीजों को देखकर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और नोमुरा ने इंफोसिस के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। जेफरीज ने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति शेयर कर दिया है और 'बाय' रेटिंग दी है। नोमुरा ने भी 'बाय' कॉल के साथ नया टारगेट प्राइस 1,950 रुपये प्रति शेयर दिया है। अच्छे तिमाही नतीजों और ब्रोकरेज के इस कदम से इंफोसिस के शेयर में खरीद बढ़ी है।

शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1842.05 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 5 प्रतिशत तक चढ़ा और 1843 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1792.85 रुपये पर सेटल हुआ।कंपनी का मार्केट कैप 7.44 लाख करोड़ रुपये है।

Q1 में कितना मुनाफा


Infosys का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 7.1 प्रतिशत बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी ने स्थिर मुद्रा में अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के अनुमान को 1-3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3-4 प्रतिशत कर दिया है। जून 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 21.1 प्रतिशत रहा है।

कंपनी ने जून 2024 तिमाही में 4.1 अरब डॉलर के बड़े सौदे हासिल किए। Infosys को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका परिचालन मार्जिन 20-22 प्रतिशत रहेगा। पूरे साल के दौरान ग्रोथ के अनुसार कंपनी 15,000-20,000 नए लोगों को नियुक्त करेगी।

Infosys में लगातार छठी तिमाही घटी कर्मचारियों की संख्या, जून तिमाही में 1,908 एंप्लॉयीज हुए कम

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।