Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है। कंपनी शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 21 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है जिसकी रिकॉर्ड डेट आज 29 अक्टूबर है और एक्स-डेट भी आज ही। इसके चलते इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली का दबाव है क्योंकि अब इसके शेयरों को खरीदने पर डिविडेंड ऐलान का फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में शेयर इंट्रा-डे में 2 फीसदी टूटकर 1828.90 रुपये के भाव पर आ गए। आज BSE पर यह 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1840.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंफोसिस के शेयरहोल्डर्स के बैंक खाते में 8 नवंबर तक डिविडेंड क्रेडिट कर दिया जाएगा।
