Get App

Infosys Shares: 2% टूट गया इंफोसिस का शेयर, इस कारण बिकवाली का दबाव

Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है। शेयर इंट्रा-डे में 2 फीसदी टूट गए। इसके शेयरों में यह बिकवाली ऐसे समय में है, जब कंपनी 21 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है जिसे शेयरहोल्डर्स के बैंक खाते में 8 नवंबर तक डिविडेंड क्रेडिट कर दिया जाएगा। जानिए इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव क्यों है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 3:57 PM
Infosys Shares:  2% टूट गया इंफोसिस का शेयर, इस कारण बिकवाली का दबाव
Infosys शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 21 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है जिसकी रिकॉर्ड डेट आज 29 अक्टूबर है।

Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है। कंपनी शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 21 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट रही है जिसकी रिकॉर्ड डेट आज 29 अक्टूबर है और एक्स-डेट भी आज ही। इसके चलते इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली का दबाव है क्योंकि अब इसके शेयरों को खरीदने पर डिविडेंड ऐलान का फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में शेयर इंट्रा-डे में 2 फीसदी टूटकर 1828.90 रुपये के भाव पर आ गए। आज BSE पर यह 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1840.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंफोसिस के शेयरहोल्डर्स के बैंक खाते में 8 नवंबर तक डिविडेंड क्रेडिट कर दिया जाएगा।

कैसी रही Infosys के लिए सितंबर तिमाही?

सितंबर तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 6368 करोड़ रुपये से बढ़कर 6506 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रेवेन्यू में भी अच्छी ग्रोथ दिखी और इसे 40,986 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। मनीकंट्रोल ने 11 ब्रोकरेजेज के बीच पोल किया था, उसमें अनुमान लगाया गया था कि सितंबर तिमाही में इसे 6,769 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 40,857 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। कंपनी ने पूरे साल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर 3.75-4.5 फीसदी कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने जुलाई में इसे 3-4 फीसदी कर चौंकाया था। इसकी ग्रोथ को बड़े सौदों, जेनेरेटिव एआई के विस्तार और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन से सपोर्ट मिलेगा। कंपनी की आरएंडडी सर्विसेज देने वाली इन-टेक से भी इसकी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें