Insecticides India Q1 Results: इन्सेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड (Insecticides India Ltd) ने 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में ₹58 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹49.4 करोड़ की तुलना में 17.4% अधिक है। ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2% बढ़कर ₹691 करोड़ रहा। एक साल पहले यह ₹657 करोड़ था।