Get App

Insecticides India Q1 Results: एग्रोकेमिकल कंपनी का उम्मीद से कमजोर रिजल्ट, क्रैश हुआ स्टॉक

Insecticides India Q1 Results: इन्सेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों बढ़ा है। हालांकि, यह रिजल्ट निवेशकों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरा और स्टॉक क्रैश कर गया। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 4:27 PM
Insecticides India Q1 Results: एग्रोकेमिकल कंपनी का उम्मीद से कमजोर रिजल्ट, क्रैश हुआ स्टॉक
मुनाफे में वृद्धि के बावजूद Insecticides India के शेयरों में तगड़ी बिकवाली देखी गई।

Insecticides India Q1 Results: इन्सेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड (Insecticides India Ltd) ने 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में ₹58 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹49.4 करोड़ की तुलना में 17.4% अधिक है। ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2% बढ़कर ₹691 करोड़ रहा। एक साल पहले यह ₹657 करोड़ था।

कंपनी का EBITDA 16.6% बढ़कर ₹84.4 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹72.4 करोड़ था। ऑपरेटिंग मार्जिन भी 11% से बढ़कर 12.2% पर पहुंच गया। हालांकि, निवेशक नतीजों से खुश नहीं दिखे। रिजल्ट के बाद Insecticides India का स्टॉक 12% तक गिर गया।

प्रबंधन का अनुमान और कारण

Insecticides India के मैनेजमेंट ने पिछली बार CNBC-TV18 से बातचीत में पूरे वित्त वर्ष के लिए डबल-डिजिट ग्रोथ का अनुमान जताया था। मई 2025 में कंपनी के एमडी राजेश अग्रवाल ने FY25 के कमजोर प्रदर्शन का कारण अनियमित बारिश और उत्पाद लॉन्च में देरी को बताया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें