Insecticides India Shares: एग्रोकेमिकमल कंपनी इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के शेयरों में आज लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी का रुझान दिखा। आज तो मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए और करीब 8 फीसदी उछल गए। इस तेजी के साथ ही सात दिनों में यह करीब 20 फीसदी मजबूत हो गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन भाव अब भी मजबूत बने हुए हैं। आज बीएसई पर यह 3.78 फीसदी की तेजी के साथ 861.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.89 फीसदी के उछाल के साथ 895.50 रुपये पर पहुंच गया था।