Get App

Insecticides India Shares: धमाकेदार Q4 पर शेयर रॉकेट, 8% का तगड़ा उछाल, सात कारोबारी दिनों में 20% रिटर्न

Insecticides India Shares: मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर एग्रोकेमिकल कंपनी इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के शेयर आज करीब 8 फीसदी उछल गए। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू तो तेजी से बढ़ा ही, ऑपरेटिंग प्रॉफिट तो तीन गुना से अधिक उछल गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में बड़ी संख्या में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जिससे शेयरों को और सपोर्ट मिला। चेक करें कंपनी की कारोबारी स्थिति

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 4:06 PM
Insecticides India Shares: धमाकेदार Q4 पर शेयर रॉकेट, 8% का तगड़ा उछाल, सात कारोबारी दिनों में 20% रिटर्न
Insecticides India का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड प्रॉफिट 84.7% बढ़कर ₹13.89 करोड़ और रेवेन्यू 31.7% उछलकर ₹358.92 करोड़ पर पहुंच गया।

Insecticides India Shares: एग्रोकेमिकमल कंपनी इंसेक्टिसाइड्स इंडिया के शेयरों में आज लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी का रुझान दिखा। आज तो मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए और करीब 8 फीसदी उछल गए। इस तेजी के साथ ही सात दिनों में यह करीब 20 फीसदी मजबूत हो गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन भाव अब भी मजबूत बने हुए हैं। आज बीएसई पर यह 3.78 फीसदी की तेजी के साथ 861.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.89 फीसदी के उछाल के साथ 895.50 रुपये पर पहुंच गया था।

Insecticides India के कारोबारी नतीजे की खास बातें

इंसेक्टिसाइड्स का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड प्रॉफिट 84.7% बढ़कर ₹13.89 करोड़ और रेवेन्यू 31.7% उछलकर ₹358.92 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 226% उछलकर ₹28.47 करोड़ और मार्जिन 4.70 पर्सेंटेज प्वाइंट्स 3.2% से 7.9% पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.71 फीसदी बढ़कर 1,999.95 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 39.1% उछलकर ₹142..02 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें