Weekly Gain Stocks: इस हफ्ते केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करना था तो मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। इस कारोबारी हफ्ते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इस हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में कुछ शेयर 56 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। यहां ऐसे ही टॉप-5 शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है, जिनमें इस हफ्ते बहुत शानदार तेजी आई।
बजट पेश होने के अगले दिन बीईएमल लैंड एसेट्स के शेयर करीब 20 फीसदी उछलकर 312.45 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंचकर बंद हुए। वहीं इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो यह 56 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इस कंपनी को 15 जुलाई 2021 को भारत सरकार ने बीईएमएल की रणनीतिक विनिवेश योजना के तहत इसके सरप्लस/नॉन-कोर एसेट्स के डीमर्जर के उद्देश्य से बनाया था।
इंडस्ट्रीज में निवेश करने वाली एएफ एंटरप्राइजेज के शेयर बजट के अगले दिन BSE पर करीब 10 फीसदी उछलकर 9.87 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। वहीं बजट वाले इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो यह 54 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।
सोलर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ऊर्जा ग्लोबल के शेयर इस कारोबारी हफ्ते 53 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। बजट पेश होने के अगले दिन यह यह करीब 5 फीसदी उछलकर 39.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
एयरोस्पेस कंपोनेंट्स और टर्बाइन बनाने वाली आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में इस हफ्ते करीब 39 फीसदी की तेजी आई। फिलहाल BSE पर यह 945.50 रुपये के भाव पर है। हालांकि बजट के एक दिन पहले 31 जनवरी 2024 को यह 1,013.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके शेयर पिछले साल 28 दिसंबर 2023 को ही लिस्ट हुए थे और इसके शेयर 524 रुपये को जारी हुए थे।
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ऐड-मैनम फाइनेंस के शेयर बजट के अगले दिन BSE पर 1.11 फीसदी कमजोर होकर 88.99 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए। हालांकि इस कारोबारी हफ्ते यह करीब 34 फीसदी मजबूत हुआ है।