Credit Cards

Weekly Gain Stocks: Budget वाले हफ्ते में इन शेयरों ने दिया 56% रिटर्न, बजट ऐलान पर लगा अपर सर्किट

Weekly Gain Stocks: इस हफ्ते केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करना था तो मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इस हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में कुछ शेयर 56 फीसदी तक मजबूत हुए हैं

अपडेटेड Feb 03, 2024 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
Weekly Gain Stocks: इस हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में कुछ शेयर 56 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Weekly Gain Stocks: इस हफ्ते केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करना था तो मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। इस कारोबारी हफ्ते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इस हफ्ते यानी पांच कारोबारी दिनों में कुछ शेयर 56 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। यहां ऐसे ही टॉप-5 शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है, जिनमें इस हफ्ते बहुत शानदार तेजी आई।

    BEML Land Assets

    बजट पेश होने के अगले दिन बीईएमल लैंड एसेट्स के शेयर करीब 20 फीसदी उछलकर 312.45 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंचकर बंद हुए। वहीं इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो यह 56 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इस कंपनी को 15 जुलाई 2021 को भारत सरकार ने बीईएमएल की रणनीतिक विनिवेश योजना के तहत इसके सरप्लस/नॉन-कोर एसेट्स के डीमर्जर के उद्देश्य से बनाया था।


    AF Enterprises

    इंडस्ट्रीज में निवेश करने वाली एएफ एंटरप्राइजेज के शेयर बजट के अगले दिन BSE पर करीब 10 फीसदी उछलकर 9.87 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। वहीं बजट वाले इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो यह 54 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

    अपने देश को छोड़ भारत पर अधिक है भरोसा, जापान के रिटेल इनवेस्टर्स धड़ाधड़ खरीद रहे भारतीय शेयर

    Urja Global

    सोलर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ऊर्जा ग्लोबल के शेयर इस कारोबारी हफ्ते 53 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। बजट पेश होने के अगले दिन यह यह करीब 5 फीसदी उछलकर 39.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    Azad Engineering

    एयरोस्पेस कंपोनेंट्स और टर्बाइन बनाने वाली आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में इस हफ्ते करीब 39 फीसदी की तेजी आई। फिलहाल BSE पर यह 945.50 रुपये के भाव पर है। हालांकि बजट के एक दिन पहले 31 जनवरी 2024 को यह 1,013.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके शेयर पिछले साल 28 दिसंबर 2023 को ही लिस्ट हुए थे और इसके शेयर 524 रुपये को जारी हुए थे।

    सबसे अधिक इस स्टॉक को खरीदने की सलाह, इन नौ शेयरों को नहीं मिली एक भी सेल कॉल

    Ad-Manum Finance

    नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ऐड-मैनम फाइनेंस के शेयर बजट के अगले दिन BSE पर 1.11 फीसदी कमजोर होकर 88.99 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए। हालांकि इस कारोबारी हफ्ते यह करीब 34 फीसदी मजबूत हुआ है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।